ज़िला बार एसोसिएशन ,पानीपत के 50 वकील सिंघु बॉर्डर रवाना
जिला बार एसोसियशन पानीपत के 50 वकीलों का एक जत्था किसान आन्दोलन के धरने को समर्थन देने के लिये सिन्धु बार्डर की तरफ रवाना हुआ। जत्थे का नेतृत्व जिला बार एसोसियशन के प्रधान शेर सिंह खरब , संदीप रोड आदि कर रहे हैं ।
पानीपत के वरिष्ठ ऐडवोकेट राम मोहन राय, किसान यूनियन के प्रधान कुलदीप सिंह जागलान , किसान नेता मुख्त्यार सिंह विर्क, जोगन्द्र सिंह चीमा, सुनील दत्त, मिन्टू मलिक, कुलदीप राठी , भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया , रवींद्र सरपंच के नेतृत्व मे टोल प्लाज़ा पहुंचने पर सभी वकीलों का फूलमालाओं और किसान- वकील एकता के नारों से स्वागत किया गया ।
जिला बार एसोसियशन के प्रधान शेर सिंह खरब ने कहा कि वकीलो ने भारतीय राष्ट्रीय आजादी के आन्दोलन में भी बड़- चड़ कर भाग लिया था। महात्मा गांधी , सरदार पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, स्वामी श्रदानंद, चौ चरण सिंह ये सभी वकील थे और इनमें से अधिकांश किसान आन्दोलन के माध्यम से राजनीति में आए थे।
वरिष्ठ एडवोकेट राम मोहन राय ने कहा कि पानीपत के वकीलों ने यह एक अनुकरणीय पहल की है ।सभी वकील किसान तथा किसानी से जुड़े हैं तथा उन्हें इस बात का गर्व है कि सभी धरती पुत्र हैं । यह किसान आन्दोलन न होकर जन आन्दोलन है। जिसका प्रत्येक को समर्थन करना चाहिये।
जत्थे में शामिल प्रमुख वकीलों में करणपाल ,सुरेश छौक्कर , जिला बार एसोसियशन के पूर्व प्रधान नकुल सिंह छौक्कर ,युवा एडवोकेट वैभव देशपाल,जगबीर मलिक,नफे सिंह जागलान, संयुक्त सचिव संदीप भौखर ,सरदार गुरचरन सिंह विर्क एडवोकेट,राम गोपाल,अशोक ग्रोवर, जितेन्द्र कंडू , पवन सैनी एडवोकेट, नवजोत सिंह, प्रदीप अहलावत, जगबीर राणा,कुलदीप सिंह जागलान,भगतसिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया, किसान नेता बिंटू मालिक ,मुख्तयार सिंह विर्क ,कुलदीप जागलान, जोगेंद्र सिंह चीमा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Jai hind 🇮🇳
ReplyDelete