बालिका शिक्षा गोद लेने के लिये प्रार्थना

 


प्रियवर,

 कोरोना काल  की विपरीत परिस्थितियों में भी आपके सहयोग से निर्मला देशपांडे संस्थान में चल रहे हाली अपना स्कूल ,पानीपत में भी अनेक परिवर्तन कर इसे नई सोच के साथ चलाने की प्रेरणा दी है ।

   


जैसा कि हम जानते है कि इसमें पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे या तो बाल श्रमिक थे अथवा इनके माता-पिता निर्धनता के कारण उन्हें पढ़ाने में असमर्थ थे ।

     लॉक डाउन के कम होने के कारण अनेक बच्चे फिर कारखानों अथवा अन्य कामो पर जाने लगे । जिस कारण पारम्परिक स्कूल चलना अब मुश्किल रहेगा । अतः निश्चय किया गया कि अब नेशनल ओपन स्कूल के माध्यम से ओपन स्कूल चलाया जाए जहां बच्चों के समयानुसार ही उन्हें पढ़ाने की व्यवस्था हो ।

     पढ़ाई को काम व तकनीक से जोड़ा जाए ताकि बच्चे अपने माता-पिता की भी मदद करें । 

    उनकी आयु के अनुसार ही कक्षाओं में प्रवेश हो तथा उन्हें खूब मेहनत करवा कर तैयार किया जाए ।

    हमे अभी 28 बच्चों ने अप्रोच किया है जिसमे से अधिकांश लड़कियां है जो 14 वर्ष अथवा उससे ज्यादा की है तथा ओपन स्कूल से दसवीं करने की इच्छुक है ।

    ओपन स्कूल से एक बच्चे पर एड्मिसन के लिए लगभग  कुल 4850 ₹ सरकार को देय है ।

    प्रवेश पाने वाले बच्चों की निरन्तर दैनिक शिक्षा के लिये प्रति स्टूडेंट- प्रतिमाह 1,000₹  की भी जरूरत रहेगी ताकि योग्य टीचर उपलब्ध हो सके और लैब सहित अन्य सहूलियत उपलब्ध हो ।

     आपसे प्रार्थना है कि किसी एक अथवा अनेक बच्चों की शिक्षा गोद लेने की कृपा करें । ऐसे बच्चों का रिपोर्ट कार्ड आपको सीधे तौर पर स्कूल के समस्त आय-व्यय के ब्यौरे के साथ हर चार महीने में भेज दिया जाएगा ।

सादर,

राम मोहन राय

(9354926281)











Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Aaghaz e Dosti yatra - 2024