HOPE Hali open institute for peace and education


 होप (HOPE) के शुभारंभ के अवसर पर हरियाणा शिक्षा विभाग की पूर्व अतिरिक्त निदेशक एवम प्रमुख शिक्षाविद सरोज बाला गुर ने कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए एक नए ढंग से शिक्षा के मायने तलाशने की जरूरत है । कोरोना काल मे जब स्कूल व अन्य संस्थान बंद रहे तब विद्यार्थियों ने एक शून्यता का आभास किया । ऑनलाइन शिक्षा कभी भी पढ़ाई का माध्यम नही बन सकती । हाली पानीपती ट्रस्ट ने निर्मला देशपांडे संस्थान ,पानीपत में यह एक सराहनीय पहल की है जिसका हम स्वागत करते है ।

       होप की निदेशिका पूजा सैनी ने कहा कि यह संस्थान   एक नए तरह का वैकल्पिक प्रयोग है  जहां विद्यार्थी एक नए ढंग से शिक्षा ग्रहण करेंगे । इस संस्थान में शिक्षा का माध्यम बेशक पुस्तके होंगी परंतु वे विभिन्न विषयों की और विभिन्न लेखकों की होंगी। यहां बेशक टीचर्स ही पढ़ाएंगे परंतु यह सभी वास्तविक ज्ञान से व्यवहारिक ज्ञान को जोड़ेंगे । जहां शिक्षा  हूनर व ज्ञान से जुड़ी होंगी ।

यहां प्रबंधन भी होगा परंतु यह कोई समिति न होकर पढ़ने, पढ़ाने एवं इससे जुड़े सभी लोगों से मिलकर बनेगा । यहां एक भाषा नहीं अपितु भारत की अनेक भाषाओं को सीखने और समझने का अवसर मिलेगा। भारत की विविधता में एकता का दर्शन यहां मिलेगा ।गुरुदेव रवींद्रनाथ नाथ टैगोर, महात्मा गांधी और डॉ जाकिर हुसैन की बुनियादी तालीम पर आधारित यह संस्थान एक इंसान बनाने का  काम करेगा। मनुर्भव अर्थात मनुष्य बनो यही तो इस संस्थान का उद्देश्य है। आइए, हरियाणा के इस अद्वितीय और अनुपम संस्थान में शिक्षा के नए प्रयोगों को प्रोत्साहित करें ।

     होप के शुभारंभ के अवसर पर आज लगभग 50 युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर  इस अवसर पर शिक्षाविद महेंद्र सबलोक, प्रसिद्ध साहित्यकार श्री रमेश चंद्र पुहाल, शिक्षाविद श्री साहब सिंह रंगा ,श्री राजेश राठी,श्रीमती सुषमा गुप्ता, श्रीमती संगीता तथा  अन्य महानुभावों ने होप के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की । संस्थान में पहले प्रवेश लेने वाले 18 विद्यार्थियों को फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया गया । तत्पश्चात दीप प्रज्वलित किया गया और इस तरह से होप का विधिवत शुभारंभ हुआ  । इस अवसर पर थिएटर आर्ट ग्रुप के निदेशक श्री प्रवेश त्यागी तथा उनकी टीम ने कई गीत प्रस्तुत किए । अपने विचार प्रकट करने वालों में हाली पानीपती ट्रस्ट के महासचिव राममोहन राय,   जनवादी महिला समिति जिला पानीपत की सचिव श्रीमती पायल, कौमी एकता मंच के संयोजक श्री संजय कुमार आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कर्मी श्री रविन्द्र सरपंच, माता सीतारानी सेवा संस्था की अध्यक्ष  श्रीमती कृष्णा कांता, पूनम एडवोकेट ,  कविता , रवि सैनी, सर्व श्रीमती शालिनी,सोनिया, दिनाक्षी,  अनूपा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

  धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुनीता आनंद ने किया ।






Comments

  1. शानदार ओर सराहनीय पहल जी।
    Keep it up

    ReplyDelete
  2. बहुत उम्दा शुरुवात और बेहतरीन शुभारंभ। आपका आभार।

    ReplyDelete
  3. It's fantastic and mind blowing shreegnesh

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर