आयुष्मान भव अस्पताल, पानीपत का आभार


 आयुष्मान भव अस्पताल में कोविड-19 से लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम वैक्सीनेशन का कार्य सुयोग्य ढंग से प्रशिक्षित नर्स ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया । इसके शुभारंभ में वैक्सीन लगवाने वाले प्रमुखजन में वरिष्ठ एडवोकेट तथा सामाजिक कार्यकर्ता राम मोहन राय तथा उनकी पत्नी तथा जिला  कंज्यूमर कोर्ट की पूर्व सदस्य जज श्रीमती कृष्णा कांता तथा पानीपत के प्रमुख छायाकार श्री जगदीश  चांद ने  आयुष्मान भव अस्पताल के मुख्य निदेशक तथा मेडिकल यूनिवर्सिटी ,रोहतक के पूर्व उपकुलपति डॉ एस एस सांगवान , अस्पताल के निदेशक डॉ सुदीप सांगवान के निर्देशन व उपस्थित में डॉ तरसपाल, तथा श्रीमती रेणु चौधरी ,राहुल भोक्कर (वैक्सीनटर) ने लगाई । 

       वैक्सीन लगवा कर  राम मोहन राय ने कहा कि यह वैक्सीन एक लंबे इंतजार के बाद है यह एक सुरक्षा  ही नही अपितु राष्ट्रीय धर्म का पालन भी है जो न केवल हमारे देश को स्वास्थ्य स्थिरता देगा वहीँ भय मुक्त भी बनाएगा ।

      अस्पताल के निदेशक डॉ एस एस सांगवान ने कहा कि उनका इस संस्थान ने कोविड-19 के शुरुआती दौर में अपने को कोरोना के रोगियों के इलाज की शुरुआत की थी और आज भी उसे जारी रख कर वैक्सीन लगा कर जन सेवा का संकल्प को व्यक्त किया है । आयुष्मान भव अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को वह सब सेवा सुविधा देने को उद्यत है जो किसी भी साधन सम्पन्न क्षेत्रों में उपलब्ध है ।

    इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता व भगतसिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, Panipat, .Some glimpses of 3rd day./04.10.2025. National Youth Project, Gandhi Global Family, Sant Nirankari Mission