Visit of Gurjeet Kaur in HOPE
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की भांजी बहन गुरजीत कौर आज होप( हाली ओपन इंस्टीट्यूट फॉर पीस एंड एजुकेशन) में अपने अन्य सहयोगियों एवं साथियों के साथ पधारी। उन्होंने पूरे संस्थान का मुआयना किया तथा जानकारी हासिल की कि किस प्रकार वैकल्पिक शिक्षा का प्रयोग यहां हो रहा है। उन्हें यह यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि यहां कोई कक्षाएं नहीं है अपितु आयु के हिसाब से ग्रुप हैं जिन्हें राष्ट्रीय आजादी के आंदोलन तथा भारतीय संविधान के मूल्य के प्रति समर्पित शिक्षा जो ज्ञान एवं हुनर से संबंधित है को दिया जाता है ।उन्होंने निर्मला देशपांडे संग्रहालय तथा पुस्तकालय का भी अवलोकन किया।
प्रख्यात समाज सुधारक एवं शायर ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली पानीपती की स्मृति में बनाये गए इस संस्थान को भी उन्होंने खूब देखा तथा वे उस समय गदगद हो गई जब संस्थान की दो नन्ही बालिकाओं कहकशां एवं आज़मीं ने हाली पानीपती की नज्में ए मावों बहनों बेटीयों तथा फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़्म हम देखेंगे का सस्वर गायन किया । नन्हे मूर्तिकार शिवम की प्रतिभा को देखकर वे अचंभित हो गयी । इस अवसर पर उनके साथ पधारे श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा इस प्रकार के संस्थान मानवीय गुणों को विकसित करने का माध्यम बनेंगे ।
संस्थान में पहुंचने पर अतिथि गण का प्रबंधन की ओर से भावपूर्ण स्वागत किया गया ।यहां प्रबंधन किन्ही व्यक्ति विशेष से न होकर उन तमाम लोगों से है जो कीन्ही भी तरह से इससे जुड़े हैं ।
Comments
Post a Comment