चौ0 सतबीर सिंह कादयान को विनम्र श्रद्धांजलि
*श्री सतबीर सिंह कादयान* और मैने एक ही वर्ष साथ-२ पानीपत कोर्ट में वकालत की थी । उनकी रुचि प्रारंभ से ही राजनीति में थी और हम चाहते हुए भी वहाँ न जाकर वकालत में ही थे । उसी दौरान चुनाव आया तथा उन्होंने नौल्था से चुनाव लड़ा और विजयी हुए ।
हरियाणा के कद्दावर नेता चो0 देवीलाल जी के साथ वे हमेशा जुड़े रहे फिर चाहे उनका न्याय आंदोलन हो अथवा समस्त हरियाणा का आयोजन । तब से अब तक वे एक ही जगह रहे अनेक राजनीतिक लोगों की तरह निष्ठाएं नही बदली।
मेरे वे एक अच्छे मित्र थे यह जानते हुए भी की मैं उनका कोई राजनीतिक सहयोगी न हूं । मेरा व्यक्तिगत तो कभी कोई काम उनसे करवाने का अवसर न मिला पर जब भी किसी सामाजिक काम के लिए मिलने के लिए समय मांगा तो वे तुरंत कहते कि आप को भी मिलने की जरूरत है फोन पर ही बता दे । और इस हुआ भी किसी भी काम को फोन पर ही बताया और वह हो गया । वे एक सच्चे तथा स्पष्ट वक्ता थे । किसी भी तरह की लफ़्फ़ाज़ी व जुमलेबाजी से बहुत दूर ।
*जब मैं आर्य स्कूल का मैनेजर था तब दो बार मेरे निमंत्रण पर स्कूल के वार्षिकोत्सव पर मुख्यातिथि के तौर पर आए । इस अवसर पर मैने उन्हें आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद का फ्रेम चित्र उन्हें इस आग्रह से दिया कि वे इसे अपने घर मे किसी प्रमुख दीवाल पर लगाएंगे । और ऐसा हुआ भी । एक बार जब मैं उनके घर पहुंचा तो उन्होंने बहुत ही प्रसन्नता से उसे लगा दिखाया* ।
माता सीता रानी सेवा संस्था के कार्यो के भी वे सदैव प्रशंसक व समर्थक रहे ।
*अंतिम बार मुझे उनसे हरियाणा के गत विधानसभा चुनावों में सिएटल (अमेरिका) में रह रहे मेरे मित्र तथा उनके निकटस्थ रिश्तेदार डॉ ज़िले सिंह तथा उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता के साथ मिलने का अवसर मिला । अस्वस्थ होने के बावजूद भी उनमें पूर्ववत ऊर्जा थी । उनके सुपुत्र देवेंद्र तथा पुत्रवधु कपिला दोनों ही उनके राजनीतिक-सामाजिक सरोकार के रास्ते पर है* ।
*श्री सतबीर सिंह कादयान जैसे लोग राजनीति में अब विरले ही ढूंढने को मिलेंगे । उनका जाना निश्चित रूप से एक शून्यता पैदा करेगा । पर हमें देवेंद्र और कपिला पर भरोसा है* ।
चौ0 सतबीर सिंह कादयान को विनम्र श्रद्धांजलि तथा उनकी पत्नी व परिवार को हार्दिक संवेदना ।
राम मोहन राय ,
एडवोकेट,
पानीपत
12.04.2021
Comments
Post a Comment