अभय संधू को श्रद्धांजलि


 क्रांतिकारी परिवार के सदस्य तथा महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ गया प्रसाद कटियार के सुपुत्र श्री क्रांति कुमार कटियार से इस बहुत ही हृदयविदारक समाचार पता चला कि शहीद ए आज़म स0 भगतसिंह के छोटे भाई स0 कुलबीर सिंह  के सुपुत्र स0 अभय सिंह संधू का कोरोना बीमारी के आफ्टर इफेक्ट्स के कारण निधन हो गया है । अभी पिछले महीने ही स0 किरणजीत सिंह की बेटी के विवाह समारोह( सहारनपुर)  उनसे मिलने की बेहद इंतज़ार रही परन्तु उनकी बीमारी के कारण ऐसा सम्भव न हो सका ।
     मेरा यह सौभाग्य रहा है कि शहीद भगतसिंह के समूचे परिवार से उनके प्रति मेरे स्नेह एवम आदर के कारण घनिष्ठता रही है । स0 अभयसिंह से मेरी मुलाकात स0 किरणजीत(सुपुत्र स0 कुलतार सिंह) के माध्यम से मोहाली स्थित उनके आवास पर ही हुई थी । एक बार उनके ,उनकी पत्नी तथा उनके ममेरे भाई प्रो0 जगमोहन सिंह जी के साथ उनके बाबा ए गांव में पाकिस्तान जाने की योजना भी बनी थी । वीज़ा भी लग गया था परन्तु वह कार्यक्रम सिरे न चढ़ा । इसी दौरान वे हमारे घर पानीपत में सपत्नीक पधारे थे ।
      उनका सुपुत्र अभिजीत सिंह भी एक बहुत ही होनहार युवक था परन्तु कुछ वर्ष पूर्व उनकी भी एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी थी । स्व0 अभिजीत की स्मृति में अंतिम अरदास व भोग में भी हम उनके घर गए थे ।
    शहीद परिवार के सदस्य होने के साथ-२ वे एक राजनीतिक विचारक भी थे । पंजाब में एक विकल्प देने के लिए उन्होंने एक राजनैतिक दल इंसाफ पार्टी की भी स्थापना की थी । बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल होकर वे शहीद भगतसिंह नगर ज़िला के नवाशहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था ।
    शहीद परिवार में वे एक बहुत ही संजीदा तथा गम्भीर व्यक्तित्व के धनी थे । जिन्होंने अपना पूरा जीवन बहुत ही सादगी व विनम्रता से जीया ।
      उनके निधन से स0 भगतसिंह के जैविक परिवार में एक क्षति हुई है जो अपूर्तनिय है । हम उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है तथा शोक संतप्त परिवार में उनकी पत्नी तेजी संधू व बेटी को अपनी संवेदना प्रकट करते है ।
राम मोहन राय
14.05.2021









Comments

Popular posts from this blog

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, Panipat, .Some glimpses of 3rd day./04.10.2025. National Youth Project, Gandhi Global Family, Sant Nirankari Mission