Tribute to Dr G Muniratnam



 गांधी ग्लोबल फैमिली के तत्वावधान में प्रसिद्ध गांधीवादी , रायलसीमा सेवा समिति तथा अखिल भारत रचनात्मक समाज के अध्यक्ष डॉ जी मुनिरत्नम के निधन पर एक वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद ए आर शाहीन(कश्मीर), पद्मश्री एस पी वर्मा ( उपाध्यक्ष ,गांधी ग्लोबल फैमिली), श्रीमती शिखा सान्याल( सचिव ,हरिजन सेवक संघ , पश्चिम बंगाल), मो0 सन्नाउल्ला तमिरी ( श्रीनगर-कश्मीर) , सूर्या भुषाल( अध्यक्ष, गांधी ग्लोबल फैमिली, नेपाल) के संयुक्त अध्यक्षमंडल ने की । सभा का संचालन गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राम मोहन राय ने किया । 
   

सभा मे एक शोक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें डॉ जी मुनिरत्नम को विश्व शांति, राष्ट्रीय एकता एवम सर्वधर्म समभाव का प्रतीक बताया है । उनका जन्म 16 मई 1937 को आंध्रप्रदेश में हुआ तथा अपना अपनी कर्मभूमि तिरुपति में बनाई तथा वहाँ से जुड़े लगभग 2500 गांवों में महिला सशक्तिकरण , स्वरोजगार एवम स्वावलम्बन के लिए सघन कार्य किया । डॉ मुनिरत्नम ने भारत के दूर दराज के क्षेत्रों की यात्रा की वहीं दुनिया के अनेक देशों में गए । वे भारत सरकार के योजना आयोग के सदस्य के अलावा कपार्ट तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के सदस्य रहे । सन 1994 और 2005  में दीदी निर्मला देशपांडे के आह्वान पर आपने  चेन्नई तथा तिरुपति में रचनात्मक सम्मेलन आयोजित किये । स्व0 निर्मला देशपांडे जी के निधन के बाद आपने उनकी संस्था अखिल भारत रचनात्मक समाज का कार्यभार संभाला । भारत सरकार ने जहाँ आपको पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया वहीँ जमनालाल बजाज अवार्ड, इन्दिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड ,शिरोमणि अवार्ड सहित अनेक सम्मानों से सम्मानित हुए ।  6 मई ,2021 को चेन्नई में आपका निधन हो गया ।
   

श्रद्धांजलि सभा मे अध्यक्ष मंडल के सदस्यों के अतिरिक्त सुश्री आबिदा बेगम( कर्नाटक), राजीव देशपांडे(महाराष्ट्र), श्रीभगवान शर्मा (दिल्ली), रिजवान मलिक, डॉ आशिक़ मलिक, वसीम देंग( सभी जम्मू-कश्मीर) आदि ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । 
     सभा मे श्रीमती पार्बती भंडारी( काठमांडू-नेपाल), सुनीता सेठ(निर्मला देशपांडे संस्थान ,पानीपत), विजय देशपांडे( सतारा- महाराष्ट्र), सीना शर्मा व पूनम मंडोतिया( महादेव देसाई पुस्तकालय, गांधी आश्रम ,दिल्ली),  पी मारुति( चेन्नई-तमिलनाडु), ऋषिप्रकाश शर्मा (मणिपुर) , एस पी सिंह (पंचकूला-हरियाणा) विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
    सभा मे सर्वसम्मति से पारित किया गया कि गांधी ग्लोबल फैमिली दिवंगत श्री मुनिरत्नम की स्मृति में एक अवार्ड जारी करेगी जो देश-विदेश के किसी भी युवा रचनात्मक कार्यकर्ता को दिया जाएगा । फैमिली प्रति वर्ष एक स्मृति व्याख्यान का भी आयोजन करेगी ।
   

 सभा में हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष श्री शंकर कुमार सान्याल के चचेरे भाई श्री अधिरनाथ सान्याल ,  शिक्षा आन्दोलन के नेता श्री अम्बरीश राय तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह के निधन पर  भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

















राम मोहन राय 
(नित्यनूतन वार्ता)
07.05.2021

Comments

  1. दुखद समाचार रहा । सादर नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर