दीदी निर्मला देशपांडे स्मृति वैक्सीनशन कैम्प-1
निर्मला देशपांडे स्मृति कोविड प्रतिरोधक वैक्सीनशन कैम्प
गांधी ग्लोबल फैमिली/ निर्मला देशपांडे संस्थान तथा माता सीता रानी सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कोविड प्रतिरोधक कैंप का आयोजन संस्था के मुख्यालय निर्मला देशपांडे संस्थान में किया गया। इस आयोजन के लिए संस्था के कार्यकर्ताओं एवम स्वयंसेवकों ने सप्ताह भर पहले से ही मजदूर बस्तियों में जाकर जागरूकता शिविरों का का आयोजन किया । स्मरण रहे कि संस्था का यह मुख्यालय पानीपत के धनी औद्योगिक क्षेत्र में है। संस्था ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जाकर भी प्रचार अभियान किया। जिसका परिणाम यह रहा कि सुबह 9 बजे से ही संस्थान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइने लगी थी। सबसे पहले उनका रजिस्ट्रेशन किया गया तथा उसी स्थान पर सभी का पोर्टल रजिस्ट्रेशन भी किया गया। तत्पश्चात वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। संस्था के लिए गौरव की बात है कि कुल 341 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इस अवसर पर नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं संस्थान के ट्रस्टी श्री ओमप्रकाश माटा ने फूल मालाओं और प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत करते हुए कहा कि माता सीता रानी सेवा संस्था का 30 वर्षों का इतिहास है कि उसने अपने कार्यों से नए- नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी संस्थान ने मजदूर बस्तियों के लगभग 250 परिवारों को चिन्हित करते हुए राशन व्यवस्था की तथा अपने संस्थान को ऐसे लोगों के लिए खोल दिया जो बेघर थे। यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि इस मुहिम की कड़ी में आज कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। यह एक शुरुआत है तथा हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे 10 और टीकाकरण अभियान मजदूर बस्तियों में लगाए जाएंगे तथा और भी जरूरत हुई तो और भी अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे ।
चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कर्मवीर चोपड़ा ने इस टीकाकरण महायज्ञ में स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी की अपील की है । जिससे इस अभियान को एक नई दिशा मिले । हम उम्मीद करते हैं कि अगस्त माह तक पूरे भारतवर्ष में लगभग 70% नागरिकों को टीका लगा दिया जाएगा, जो इस बात का सूचक होगा कि भारत से करोना महामारी का सदा- सदा के लिए अंत हो जाएगा।
माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा कांता ने कहा कि संस्था अपने पूरे मनोभाव से कोरोना प्रतिरोधक टीकाकरण अभियान में जुटी है। हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मलिक रोजी आनंद के सक्रिय नेतृत्व ने सभी सामाजिक संगठनों को एक नई दिशा दी है तथा सभी इस आपदा के उन्मूलन के लिए प्रयासरत हैं।संस्था भविष्य में भी ऐसे कार्यों को करती रहेगी।
परिवार परामर्श केंद्र की परामर्शदात्री श्रीमती सुनीता आनंद ने कहा कि कोरोना निरोधक वैक्सीनेशन कार्य हमारे लिए मात्र एक कार्य ही नहीं, अपितु एक दायित्व और धर्म भी है ,जिसे पूरा करना हम सबका दायित्व है ।
इस अवसर पर गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राम मोहन राय, डॉ स्वाति सिंगला, डॉ ज्योति, सुखचैन सैनी,मनीषा,प्रदीप, जमुना,शिखा, जानकी
हर्षित बजाज ,विक्रम झा,सुनील कुमार, राकेश कुमार, सुमन,आशा, परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाता दीपक कुमार, खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र छौकर, कॉमरेड दरियाव सिंह कश्यप, ,हाली ओपन स्कूल ऑफ पीस एंड एजुकेशन की संयोजिका पूजा सैनी ,महिला नेत्री कौशल्या देवी, सी ए विमल गोयल, हितेश, संयम ,शिक्षिकाएं शालिनी व सोनिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बहुत ही सराहनीय कार्य जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है अंकल। सच में दिल से धन्यवाद भगवान आपको लंबी आयु और अच्छा स्वास्थ्य दे।
ReplyDeleteवर्तमान में इस से बढिय़ा कार्य नहीं हो सकता है । हार्दिक शुभकामनाएं ।
ReplyDelete