माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा शिक्षक दिवस

 

माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा निर्मला देशपांडे संस्थान स्थित हाली अपना स्कूल में 'शिक्षक दिवस पखवाड़े' पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व महिला नेत्री श्रीमती अरुणा सैनी ने कहा कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से अपने  जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने एक शिक्षक के रूप में 40 वर्ष तक भारत के भविष्य को बेहतर बनाने में लगाए। वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने शिक्षकों के बारे में सोचा और हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया। यह दिन शिक्षकों के प्रति आभार व सम्मान प्रकट करने का दिन है ।शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। वही हमारे मार्गदर्शक भी होते हैं। शिक्षक दिवस के सही महत्व को समझने के लिए हमें अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। उनकी हर बात को ध्यान से सुनना और समझना चाहिए ।अगर हम अपने क्रोध व ईर्ष्या को त्याग कर अपने अंदर संयम के बीज बोएं तो निश्चित ही हमारा व्यवहार हमें बहुत ऊंचाइयों तक ले जाएगा। तभी हमारे शिक्षक दिवस मनाने का महत्व भी सार्थक होगा।    

        इस अवसर पर शिक्षा एवं उसके माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में अनुपम कार्यों के लिए सर्वश्री सुषमा गुप्ता, मधु यादव, राम मोहन राय,  पूजा सैनी, रोजी चावला, सोनिया, शालिनी जुनेजा, पायल,सुनीता आनंद व राजेंद्र छौक्कर को फूलमालाएं व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और पर्यावरण को हरा- भरा बनाए रखने के लिए पौधे भी भेंट किए गए। स्कूल के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों संकेत और नूपुर ने शिक्षकों का महत्व विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और गीतिका, नितेश व शाहिद ने कविता पाठ किया।
































































Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family