निर्मला देशपांडे संस्थान में स्वामी अग्निवेश को श्रद्धांजलि


 प्रसिद्ध मानवाधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश जी की प्रथम पुण्यतिथि निर्मला देशपांडे संस्थान स्थित हाली अपना स्कूल में भावपूर्ण ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर गांधी ग्लोबल फैमिली/ हाली पानीपती ट्रस्ट के महासचिव श्री राम मोहन राय ने कहा कि स्वामी अग्निवेश जी का संपूर्ण जीवन दलित, शोषित, महिला एवं कमजोर वर्गों को समर्पित था। अपने विचारों के प्रचार- प्रसार के लिए उन्होंने आर्य समाज को माध्यम बनाया और उसके प्रचार के साथ-साथ मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए काम किया। उनका जन्म 21 सितंबर 1939 को वर्तमान तेलांगना के श्रीकाकुलम में हुआ। उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से न केवल  शिक्षा प्राप्त की अपितु वहीं उसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर भी कार्य किया। आर्य समाज ने उन को प्रभावित किया और वे हरियाणा में आए और  सक्रिय राजनीति में भाग लिया । वे चौधरी देवीलाल मंत्रिमंडल में हरियाणा के शिक्षा मंत्री पद पर रहे। फरीदाबाद में जब भट्ठा मजदूरों पर उनकी ही सरकार ने गोलाबारी की तब वे त्यागपत्र देकर भट्ठा मजदूरों के आंदोलन के साथ जुड़ गए। उन्होंने  बंधुआ मुक्ति मोर्चा की स्थापना की ,जिसके वे मृत्युपर्यंत अध्यक्ष रहे। विश्व के अन्य धर्माचारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने वैश्विक स्तर पर बंधुआ मुक्ति को समाप्त करने तथा श्रम की महत्ता के लिए कार्य किया। सन 2004 में उन्हें वैकल्पिक नोबेल पीस प्राइज से सम्मानित किया गया। देश-विदेश की अनेक सरकारों एवम  संगठनों ने उन्हें विभिन्न सम्मानों से पुरस्कृत  किया। स्वामीजी पर अनेक हमले भी हुए। पर अंत में उन पर  झारखंड में सांप्रदायिक तत्वों ने हमला किया। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कई अंदरूनी चोटें आई और अंततः आज ही के दिन दिल्ली में उनका निधन हो गया। उनके निधन से न केवल एक राष्ट्रीय क्षति हुई,अपितु पूरे विश्व ने बेजुबानों की एक आवाज को खो दिया। 

       इस अवसर पर हाली अपना स्कूल की कोऑर्डिनेटर पूजा सैनी, माता सीता रानी सेवा संस्था की कार्यकारी सचिव सुनीता आनंद, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव पायल, आर्य महिला समाज सेक्टर 25 की प्रधान सोनिया आर्य और आर्य प्रतिनिधि उपसभा, पानीपत की मंत्री नूपुर आर्य ने भी अपने विचार रखे और कहकशां, आजमीन, शिवम, नंदिनी ने भी स्वामी जी के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व अपनी भावाव्यक्ति में कहा कि स्वामी जी के मानव मुक्ति के मिशन को वे मंजिल तक ले जाने का भरपूर प्रयास करेंगे।























Comments

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर