इंडियाज फ्रीडम-सागा ऑफ रेवोल्ट्स एंड रिफॉर्म्स


 प्रसिद्ध राजनीतिक चिंतक, संविधान विश्लेषक एवं पूर्व सांसद श्री डी. पी. राय (देबा प्रसाद राय)द्वारा अंग्रेज़ी में लिखित पुस्तक " इंडियाज फ्रीडम- सागा ऑफ रेवोल्ट्स एंड रिफॉर्म्स" के विमोचन समारोह में कल दिनांक 19 नवंबर 2021 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब दिल्ली में शामिल होने का सौभाग्य मिला। जिसमें विशिष्ट अतिथियों के रूप में लोकसभा की पूर्व स्पीकर श्रीमती मीरा कुमार, पूर्व चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी एवं पूर्व राजनयिक श्री निर्मल वर्मा भी शामिल थे।  

        श्री डी. पी. राय विगत 50 वर्षों से भी अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं। वहीं सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी है। वे कांग्रेस की राष्ट्रवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतंत्र की अग्रिम धारा के प्रहरी है। अपने पूरे जीवन में उन्होंने राजनीति के अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। वहीं देश के अनेक लब्ध प्रतिष्ठित राजनेताओं के साथ काम किया है ।अपनी इस पुस्तक में उन्होंने न केवल भारत के राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम का अद्भुत विश्लेषण किया है, वही अंग्रेजी शासन के दौरान लागू किए हुए अनेक कानूनों ,आयोगों  तथा वर्तमान भारतीय संविधान की विशेषताओं को भी उजागर किया है।  श्री राय का संपूर्ण जीवन पठन-पाठन में ही बीता है तथा उन्हें राजनीतिक चिंतक श्री शांतिमय राय तथा निखिल चक्रवर्ती का अद्भुत सानिध्य मिला है। विगत समय में कोरोना के दौरान लॉकडाउन के रहते अवसर का उन्होंने भरपूर लाभ उठाकर इस पुस्तक की रचना की है। विभिन्न पाठक वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय इतिहास में यह पुस्तक एक ऐसा ऐतिहासिक दस्तावेज होगा जो भविष्य में आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करेगा। अपने जीवन, विचार तथा अध्ययन के अमृत तत्व को श्री डी .पी. राय ने अपनी इस पुस्तक में उड़ेला है ।सबसे सुंदर बात यह रही है कि अपनी इस पुस्तक को उन्होंने अपनी सुपुत्री "जननी" को समर्पित किया है।   

      विमोचन कार्यक्रम बहुत ही नियोजित एवं सारगर्भित ढंग से रहा। जिसका सफल संचालन बंगाल की सांस्कृतिक धारा के संवाहक एवं राजनेता शुध्दो बैनर्जी ने किया ।                                राष्ट्र को विचारों से ओतप्रोत ऐसा अमृत ग्रंथ देने के लिए श्री डी. पी. राय का हार्दिक अभिनंदन।

राम मोहन राय

【नित्यनूतन वार्ता】


19.11.2021



Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :