Visit of CP of HSSWB
हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सौजन्य से माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र, पानीपत का श्रीमती मालिक रोजी आनंद अध्यक्षा, हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा निरीक्षण किया गया। केंद्र के परामर्शदाता दीपक कुमार व सुनीता आनंद द्वारा केंद्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि 1 अप्रैल 2021 से 23 नवंबर 2021 तक केंद्र को कुल 61 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें से 57 शिकायतों को केंद्र द्वारा परामर्शदाताओं के परामर्श से सुलझाया गया और 4 शिकायतें अभी विचाराधीन हैं ।अध्यक्षा महोदय द्वारा केंद्र के कार्यों को संतोषप्रद बताते हुए इसे और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए और कहा गया कि परिवारों को जोड़ना एक बहुत ही पुण्य का काम है, जबकि तोड़ना एक पाप है। टूटे हुए रिश्तों को मात्र संवाद के माध्यम से भी बुना जा सकता है। हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सौजन्य से माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र द्वारा इस कार्य को बहुत ही सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सन 2001 से कर रहा है। इन 20 वर्षो में केंद्र ने हजारों परिवारों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने का काम किया है। संस्था अपने कार्यों को प्रचारित -प्रसारित करने के लिए जागरूकता शिविरों, कार्यशालाओं एवं सभाओं का आयोजन करती है। कोरोना के समय में भी संस्था द्वारा समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का पालन किया गया है और सैकड़ों पीड़ित परिवारों को राशन आदि मुहैया करवाया गया है। कोरोना के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में भी संस्था ने भाग लिया है। हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड ऐसी सभी उत्तम संस्थाओं को जोड़ने का काम करता है एवं देश एवं प्रदेश की जनहितकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।इस अवसर पर हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की स्टेट काउंसलर सुश्री पूजा और संस्था अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा कांता भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment