Guild of service award-2021


 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वयंसेवी संगठन गिल्ड ऑफ सर्विस ने अपने 50 वर्ष पूरे होने पर गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव श्री राम मोहन राय को 'गिल्ड  ऑफ सर्विस अवार्ड 2021' से सम्मानित किया है। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर ,नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल श्री एन. एन. वोहरा, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ मोहिनी गिरी तथा प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखक ताहिर महमूद ने संयुक्त रूप से उन्हें उनकी दक्षिण एशिया में शांति एवं सद्भावना की पहल, कश्मीर तथा अन्य क्षेत्रों में गांधी मिशन के माध्यम से शांति स्थापना एवं स्थानीय स्तर पर महिला लोक अदालतों, परिवार परामर्श केंद्र तथा अन्य जागरूकता अभियान के निमित्त कार्य करने के लिए दिया। उनको दिए गए प्रशस्ति पत्र में कहा गया कि उन्होंने प्रसिद्ध गांधीवादी एवं पूर्व सांसद निर्मला देशपांडे जी के साथ दक्षिण एशिया में पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं श्री लंका में जाकर मैत्री स्थापना के लिए अद्भुत कार्य किया है। वे कश्मीर के पुपवाड़ा ,भदरवा तथा अनंतनाग में अनेक बार तथा बिहार के अरवल, जहानाबाद तथा उत्तर प्रदेश के कैराना, मुजफ्फरनगर के अशांत क्षेत्रों में सत्य एवं अहिंसा का परचम लेकर गए तथा वहां अपने कार्यों से शांति स्थापना का अद्भुत कार्य किया । सन 1982 से 84 तक पंजाब में मिलिटेंसी  जब चरम सीमा पर थी, तब भी उन्होंने विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव का काम निर्भीकता से किया। राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से उन्होंने हरियाणा में सन 2007 से 2014 तक तीन महिला लोक अदालतों का आयोजन किया तथा सन् 2001 में आयोग के सौजन्य से महिलाओं के कानूनी एवं न्यायिक सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन किया। हाली पानीपती ट्रस्ट के माध्यम से उन्होंने प्रख्यात उर्दू शायर एवं समाज सुधारक ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली के विचारों एवं कार्यो के प्रचार- प्रसार के लिए हाली से दोस्ती एवं हाली मेले का आयोजन किया।










Comments

  1. बेहद खूबसूरत लम्हा। ईश्वर आपकी जिंदगी में ऐसे लम्हे लाता रहे। बहुत अच्छा लगता है आप लोगो को ऐसे मंच पर पुरस्कृत होते देख कर। 🙏🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :