Authentic Yoga by PY Deshpande

निर्मला देशपांडे संस्थान में प्रसिद्ध दार्शनिक एवं आध्यात्मिक चिंतक श्री पी. वाई. देशपांडे की अंग्रेजी में लिखी पुस्तक ऑथेंटिक योग  का समर्पण  किया गया। यह पुस्तक लगभग 312 पृष्ठों की है। जिसे निर्मला देशपांडे संस्थान के सौजन्य से विश्व की प्रसिद्ध संस्था हार्टफुलनेस एडुकेशन ट्रस्ट हैदराबाद, तेलंगाना द्वारा प्रकाशित किया गया है।। 
      पुस्तक का समर्पण संस्थान के प्रबंध निदेशक राममोहन राय एवं  निदेशक मंडल के अन्य  सदस्य सुनीता आनंद और पूजा सैनी ने संयुक्त रूप से किया।
           इस अवसर पर गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राम मोहन राय ने कहा कि श्री पुरुषोत्तम यशवंत देशपांडे भारत की उन महान विभूतियों में थे, जिन्होंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया अपितु      ट्रेड यूनियन तथा अन्य सामाजिक आंदोलनों को भी नेतृत्व प्रदान किया । वे जे. कृष्णामूर्ति के संपर्क में आए तथा उन के सानिध्य में रहकर श्रीमद्भगवद्गीता, भगवान बुद्ध वचन तथा पतंजलि योग सूत्र का भाष्य किया । वे प्रसिद्ध गांधीवादी निर्मला देशपांडे के पिता थे तथा पंडित जवाहरलाल नेहरु ,राम मनोहर लोहिया, दादा साहब अंबेडकर, ई 
एस नंबूद्रीपाद तथा बालासाहेब देवरस जैसी महान विभूतियों के
निकटस्थ मित्र थे।
    तेलंगाना स्थित हार्टफुलनेस एजुकेशन सोसायटी एक ऐसा विख्यात उपक्रम है जो आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक जागरण एवं शिक्षा के प्रचार- प्रसार में अद्भुत काम कर रहा है। संस्थान के संस्थापक परम पावन श्री कमलेश दादाजी स्वयं एक ऐसी महान आध्यात्मिक विभूति है जो अपने जीवन, विचार तथा संदेश के माध्यम से देश-विदेश के लाखों लोगों को जीवन परिवर्तन की प्रेरणा दे चुके हैं। यद्यपि उपरोक्त पुस्तक का विमोचन गत दिवस हरियाणा के राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय, योग गुरु बाबा रामदेव तथा भारत के शिक्षा मंत्री द्वारा हो चुका है  परंतु पानीपत में निर्मला   देशपांडे संस्थान में इसका समर्पण न केवल श्री पी वाई. देशपांडे को श्रद्धांजलि है अपितु  उनकी विदुषी सुपुत्री निर्मला देशपांडे के प्रति  भावाव्यक्ति है।

Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :