Swami Aryavesh

रोहतक के गांव टिटौली में स्वामी इंद्रवेश जी की स्मृति में स्थापित स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ में सामाजिक सोहार्द के निमित एक विशाल कार्यक्रम में आज भाग लेने का मौका मिला ।विगत 2 मार्च से इस संस्थान में  सामाजिक समरसता के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे जिसकी आज पूर्णाहुति थी ।सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश (पूर्व नाम श्री जगवीर सिंह आर्य ,एडवोकेट ) के नेतृत्व में यह अद्भुत प्रयास रहा ।उन्होंने अपने उद्बोधन में हरयाणा में विगत आंदोलन के दौरान हुई हिंसा ,आगजनी ,जान -माल की घटनाओ की घोर भर्त्सना की वही समाज विरोधी राजनीती की भी आलोचना करते हुए हरियाणा की जनता से ऐसे लोगो के बहकावे में न आकर अपनी एकता बनाये रखने की अपील की ।स्वामी जी ने कहा कि आर्य समाज एक धार्मिक -सामाजिक आंदोलन है जिसे इसके प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती ने विश्व शांति ,राष्ट्रिय एकता व् महिला सशक्तिकरण के लिए व जातीयता ,साम्प्रदायिकता व पाखंडवाद के विरुद्ध प्रारम्भ किया था ।कोई भी व्यक्ति अथवा संगठन जो धर्म व जातीय उन्माद को बढ़ाने का काम करता है उसका आर्य समाज से  सम्बन्ध नही हो सकता । सामाजिक सदभावना के लिये  हरियाणा के सभी आर्यजन मिल कर कार्य करेंगे  तथा हरियाणा के गौरवशाली इतिहास को बदनाम नही होने देंगे ।इस अवसर पर पुरे प्रान्त से आये आर्य समाज के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने सद्भावना के कार्य कोआगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।
  स्मरण रहे स्वामी आर्यवेश वर्तमान समय में एक ऐसे सन्यासी है जिनकी सोच ,समझ व् वैचारिक शक्ति ,प्रगतिशील विचारधारा व कार्यो से ओत प्रोत है ।वर्तमान सन्दर्भ में जब तथाकथित हिन्दू वादी  साम्प्रदायिक संगठन ,आर्य समाज के पुरे ढांचे को निगलना चाहती है ,ऐसे में स्वामी जी एक अदम्य योद्धा की तरह उनसे संघर्षरत  है ।

Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :