श्रीमद राजचन्द्र मिशन के सौजन्य से घर घर गांधी अभियान का शुभारंभ

श्रीमद राजचन्द्र मिशन, धर्मपुर के सौजन्य से दीदी निर्मला देशपांडे जी की 14 वीं पुण्यतिथि पर हाली अपना स्कुल, पानीपत में घर घर गांधी अभियान का शुभारम्भ किया गया . इस अवसर पर मिशन द्वारा महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु श्रीमद राजचन्द्र जी महाराज के संदेश तथा चित्र से अलंकृत नोट बुक्स को विद्यार्थियों में वितरित किया गया . नोट बुक में ही महात्मा गाँधी के श्रीमद के प्रति भावों को भी अंकित किया है. जिसमें कहा है कि ज्यों ज्यों वे कविश्री के जीवन एवं लेखन को पढ़ते हैं त्यों त्यों उनका य़ह विचार परिपक्व होता है कि अपने समय के सर्वोत्तम भारतीय थे .
     इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए गांधी ग्लोबल फॅमिली के महासचिव राम मोहन राय ने कहा कि बच्चों में घर घर गांधी अभियान की शुरुआत एक नए विचार एवं संस्कार को जन्म देगा. संकीर्णता के इस दौर में आपसी समझ और भाईचारा की जरूरत है जिसे श्रीमद् राजचंद्र 
तथा महात्मा गांधी के विचार से ही स्थापित किया जा सकता है.
 उन्होंने सुप्रसिद्ध गांधीवादी श्री सुज्ञान मोदी जी का आभार व्यक्त किया कि उनके माध्यम से ही इस अभियान की शुरुआत की गयी. उन्होंने कहा कि यह तो एक प्रारम्भ हुआ है पर धीरे धीरे श्रीमद् तथा महात्मा गांधी के विचारो एवं लेखन को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा ताकि छात्र काल से ही उन्हें एक विचारशील नागरिक बनाया जा सके.

Comments

  1. वाह ! बहुत सुन्दर प्रयास

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर