Pilgrimage of nonviolence
भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर Saturday Free School, Pheledelphia ( USA) के तत्वाधान में आजादी शीर्षक के अंतर्गत गांधी ग्लोबल फॅमिली के महासचिव तथा नित्यनूतन पत्रिका के मुख्य संपादक के रूप मे भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम में मेरे अतिरिक्त कुल 24 लोगों ने भाग लिया जिसमें अधिकांश विभिन्न देशों के युवा रहे.
प्रारम्भ में पूर्वा चटर्जी ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर के गांधी विचार के विभिन्न पक्षों को संजोये था, पढ़ा गया. तत्पश्चात चर्चा प्रारम्भ हुई.
भागीदारों ने बड़े ही सुन्दर ढंग से बापू के अहिंसात्मक सत्याग्रह की विवेचना की तथा उसे आज के संदर्भ तथा स्थितियों में प्रासंगिक बताया.
Non Violence or Non Existence (अहिंसा अथवा विनाश) के सिद्धांत को संदर्भित कर महात्मा गाँधी एवं मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विभिन्न उद्धरणों को प्रस्तुत किया गया.
अपनी बात रखते हुए मेने भी कहा कि यद्यपि बापू तथा किंग की उनके जीवन काल में कभी कोई मुलाकात नहीं हुई फिर भी वे गांधी जी के सत्य व अहिंसा के प्रयोगों द्वारा भारत द्वारा प्राप्त आज़ादी को विश्व को दासता, शोषण तथा असमानता से मुक्ति का पथ प्रदर्शक मानते थे. दोनों के जीवन-बलिदान भी इन्हीं आदर्शों को समर्पित थे. वर्ष 1959 में जब किंग भारत आए तो उन्होंने इसे अपनी तीर्थयात्रा का नाम दिया. वे गांधी जी के पारिवारिक सदस्यों से मिलने के साथ-साथ रचनात्मक कार्यकर्ताओं से भी मिले. तत्कालीन प्रधानमंत्री प0 जवाहरलाल नेहरु तथा वर्धा जाकर विनोबा जी से उनकी महत्वपूर्ण मुलाकातें हुई. बाबा के सहयोगी के रूप मे इस मुलाकात में दीदी निर्मला देशपांडे भी उपस्थित रहीं. नित्यनूतन पत्रिका के मार्च-2020 के एक विशेषांक में इसी मुलाकात की कुछ झलकियां चित्रमय रूप मे प्रकाशित की गयी है. जिसकी कुछ प्रतियां अमेरिका में भी लाई गयी है जो किंग के पारिवारिक सदस्यों तथा उनके साथियों को भेंट की जाएगी.
डॉ Anthony Monterio ने संगोष्ठी की रचनात्मक भूमिका को प्रस्तुत किया तथा विश्व परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता को प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में निम्नलिखित सदस्यों ने भाग लिया.
Jahan Choudhry, Samir Butt, indrajit Tah, Sambarta Chatterjee, Ali Shahid, Anthony Monteiro, Denise Campbell, Purba Chatterjee, Jay Sharma, Caleb Chen in person. On zoom Jeremiah Kim, Swati Chaudhary, Edgar Barraza, Catherine Blount, Alice Li, Emily Dong, Nathan Reddy and ors.
राम मोहन राय,
(Nityanootan broadcast service)
26.05.2022
SEATTLE (WASHINGTON-USA )
💐💐 https://kinginstitute.stanford.edu/king-papers/documents/pilgrimage-nonviolence
Comments
Post a Comment