धन निरंकार जी

इस बार की हमारी अमेरिका यात्रा विभिन्न आयामों से परिपूर्ण है. पारिवारिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों भावनाओं से आलोकित है. 
   इस चित्र मे हम एक ऐसे युवा और उनकी पत्नी के साथ खड़े है जो अलौकिक मेधा बुद्धी से आलोकित है.  उनका जन्म और शिक्षा-दीक्षा अंबाला (हरियाणा) में हुई परंतु अब Seattle, Washington-USA में Microsoft कम्पनी में उच्च अधिकारी हैं.  बहुत ही संजीदा नौजवान जो शारीरिक तौर पर फुर्तीला , सामाजिक रूप से अत्यंत सक्रीय तथा आध्यात्मिक स्तर पर अत्यंत परिपक्व है.  एक ऐसा युवा जो सर्व गुण सम्पन्न है.  जिसके पास सकारात्मक ऊर्जा है तथा किसी भी काम को आगे बढ़ कर करने का रसिया है.  वास्तव मे हमारी यात्रा का तो  वह ही संयोजक है. यह युवक संत निरंकारी मिशन  का अग्रणी कार्यकर्ता हैं.  तारीफ  सुन कर बोलता है कि मैं कुछ नहीं करता जो वह परम सत्ता निरंकार मुझसे करवाती है,  उसे ही कर  देता हूं. 
    उनका कहना है कि मेरे लिए किसी का बस एक ही परिचय काफी है कि जब वह प्यार से धन निरंकार बोलता है.  ये शब्द ही मुझे उसका और उन्हें मेरा बना देते हैं. 
    ऐसे निष्काम, सेवाभावी एवं समर्पित साथी अमित ओबेरॉय Amit Oberoi तथा उनके परिवार को अनंत शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद.
Vandana Dawra Oberoi

Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :