Ravinder Bajaj -my friend
मेरा प्रिय मित्र 💐💐💐💐💐💐💐रविन्द्र कुमार बजाज , वर्ष 1971 से मेरे मित्र है । हमने एक साथ ही आर्य सीनियर सैकंडरी स्कूल ,पानीपत से हायर सेकेण्डरी पास की तथा साथ ही आर्य कॉलेज ,पानीपत से ग्रेजुएशन की । इस दौरान रविन्द्र और मेरा साथ हमेशा बना रहा । मै कॉलेज समय से ही विद्यार्थी राजनीति में सक्रिय रहा और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के मंच से काम करता था । रविन्द्र किसी भी राजनीति में तो नहीं रहा पर क्योंकि मै राजनीति में था और वह मेरा एक घनिष्ठ मित्र था इसलिए वह भी स्टूडेंट्स फेडरेशन में था । मेरे साथ अनेक विद्यार्थियों के वैचारिक शिविरों में शामिल रहा । और हां आठवीं कक्षा में अध्ययन करते हुए जब हम सन 1972 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्री वी वी गिरि जी से मिलने दिल्ली गए तो हमारे समूचे यात्रा प्लान का वह ही संयोजक रहा । रविन्द्र ने अपनी जिम्मेवारियों को जल्द ही सम्भाल लिया था परन्तु उसके साथ दोस्ती सदा साथ रही । कारोबार के सिलसिले में वह मुंबई आ गया पर दूर रहते हुए भी हमारे सम्बन्ध सदा बरकरार रहे । इस दौरान मुझे चार - पांच बार मुंबई जा...