Courtesy meeting with Dr Karan Singh to pay our regards
भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के पुरोधा, प्रसिद्ध विद्वान राजनेता ,राजनयिक, संस्कृत सहित अनेक भाषाओं के ज्ञाता ,कवि एवम साहित्यकार, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा जम्मू कश्मीर के पूर्व सदर ए रियासत डाo कर्ण सिंह जी से उनके निवास पर मुलाकात की तथा गांधी ग्लोबल फैमिली के कार्यों से विस्तार,
वर्तमान राजनीतिक एवम सामाजिक स्थिति, युवाओं के भविष्य, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर इन 92 वर्षीय चिरयुवा ने विस्तार से चर्चा की । उन्होंने दीदी निर्मला देशपांडे तथा प्रसिद्ध हरिजन सेवक पo चिंतामणि वाल्मिकी से भी अपने संबंधों को याद किया । गांधी जी द्वारा स्थापित आश्रमों तथा उद्योगों की भी उनकी वार्ता में रहे ।
वीणा बहन से अपनी मां बोली डोगरी में बात करके उन्हे अत्यंत प्रसन्नता हुई । दिल्ली में महिला चेतना केंद्र के ग्रामीण इलाकों में किए जा रहे कार्यों से वे अत्यंत प्रभावित हुए ।
विजेंद्र कसाना, एडवोकेट ने उन्हें देशभर में गुजर समाज की जानकारी दी जबकि प्रज्ञा नारंग ने उन्हें निर्मला देशपांडे संस्थान तथा आगाज़ ए दोस्ती के कार्यों के बारे में अवगत करवाया।
अपने संदेश में उनका कहना था कि अपनी उन्नति के साथ- साथ समाज निर्माण के कार्य बेहद जरूरी है जो इहलोक तथा परलोक को भी सुधारेंगे।
इस अवसर पर उन्हें मेरी किताब "मेरे विद्यालय" तथा People Make History की प्रति भी भेंट की गई जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया ।
अपनी मुलाकात के दौरान उन्होंने Gandhi Global Family के अध्यक्ष श्री गुलाम नबी आजाद तथा Saturday Free School, Philadelphia, USA के संस्थापक Dr Anthony Monterio तथा पद्म श्री डाo एस पी वर्मा के प्रति अपना आदर व्यक्त किया ।
Ram Mohan Rai .
New Delhi.
Comments
Post a Comment