Launch of book "People Make History* 31.03.2023 at Delhi.
गांधी ग्लोबल फैमिली तथा Saturday Free School के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली के इंडिया इसलामिक सेंटर के सभागार में सर्व श्री आर्चिशमान राजू, जहान चौधरी तथा राम मोहन राय के संयुक्त संपादकत्व में प्रकाशित पुस्तक People Make History का विमोचन गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद के द्वारा सभागार में देशभर से आए सैंकड़ो सामाजिक एवम रचनात्मक संस्थाओं के कार्यक्रताओं तथा प्रबुद्ध व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया । इस पुस्तक का आधार गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राममोहन राय तथा उनकी पत्नी श्रीमती कृष्णा कांता की USA की यात्रा है जिसमें उन्होंने फिलिडेल्फिया में Saturday Free School द्वारा भारत की आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने और उसमे अमेरिकन, एफ्रो अमेरिकन, चीन, कोरिया, वियतनाम और दक्षिण देशों के अनेक युवा स्कॉलर्स के व्याख्यान संजोए गए थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी की पौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य तथा Saturday Free School, Philadelphia, USA के संस्थापक डाo एंथोनी मोंटेरियो द्वारा प्राप्त संदेशों को पढ़ कर सुनाया गया ।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष श्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन बहुविधि था जिसने दुनिया के इतिहास की धारा को नया मोड़ दिया। इस आंदोलन के शीर्ष नेताओं में महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरु, शहीद भगत सिंह और उनके सभी साथी शामिल थे जो अपने- अपने ढंग से अपनी इस मातृभूमि को आजाद करवाने के लिए संघर्षरत थे। यही वे लोग थे जिन्होंने इतिहास की रचना की और संघर्षों के इतिहास में पूरी दुनिया में साम्राज्यवाद के विरुद्ध चल रहे शोषितों के संघर्ष को मार्ग प्रदान किया।
भारत की आजादी के बाद पूरी दुनिया के गुलाम देशों को आजादी मिली। हमें खेद है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को इतना समृद्ध इतिहास होते हुए भी शिक्षित नहीं कर पाए। उन्होंने अनेक उदाहरण देकर बताया कि वे मनुष्य ही है जिन्होंने विज्ञान, कला, संस्कृति और इतिहास की रचना की। उन्होंने कहा कि उन्हें लगभग 4 दशको तक संसद में रहने का अवसर बतौर सदस्य रहा है। इस दौरान अनेक मुद्दों को पक्ष और विपक्ष में रहते उठाया है। समर्थन और विरोध स्वस्थ आधार पर होना चाहिए । आज के मुख्य मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी है जिन पर देश भर में किसी के द्वारा चर्चा नहीं है ।अगर लोग भूखे हैं और नौजवान बेरोजगार हैं तो भारत को हम कैसे सशक्त बना सकते हैं ?
पुस्तक 'People Makes History' के संपादक मंडल के सदस्य अर्चिष्मान राजू ने कहा कि सैटरडे फ्री स्कूल अमेरिका में असमानता और रंगभेद वाद के विरुद्ध एक सशक्त संगठन है जिसका मानना है कि रंग का आधार असमानता और शोषण के औजारों को और ज्यादा गहरा करता है। गांधी ग्लोबल फैमिली के प्रतिनिधि के रूप में उसके महासचिव राममोहन राय तथा श्रीमती कृष्णाकांता ने फिलेडेल्फिया में पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया जोकि भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को समर्पित था, एक महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय कार्य रहा। उसी दौरान वहां रह रहे अनेक देशों के युवा विचारकों ने जो व्याख्यान दिए उन सभी को इस पुस्तक में प्रकाशित किया गया है। सैटरडे फ्री स्कूल के संस्थापक डॉ एंथोनी मोंटेरियो के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में यह आयोजन हुआ था। जिसमे अनेक युवा विद्वान वक्ताओं ने निम्नलिखित विषयों पर विचार रखे ।
* American and Indian People are Wrapped in a Single Garment of Destiny
Dr. Anthony Monteiro
* India and Afro-America :
United for World Peace
Serafina Harris
* Ideological forces in The Indian Freedom Struggle
Dr. Sambarta Chatterjee
* An Indictment of Colonialism and the Neocolonial mind
Dr. Purba Chatterjee
* Netaji Subhash Chandra Bose: Study of A Heroic Life
Eunnuri Yi
* Bhagat Singh: The Spirit of Revolutionary Sacrifice
Neha Chivukula Venkata
* E.S. Reddy - In His Own Words : A Defender and Builder of World Peace
Catherine Blunt
* Romesh Chandra: The Indian Freedom Struggle and the Fight for World Peace
Emily Dong
* The Direction of Freedom: Jawahar Lal Nehru and the Synthesis of the Indian State
Jeremiah Kim
* The State as an Instrument of the People: The Leadership of Jawahar Lal Nehru
and Indira Gandhi
Jahanzaib Choudhry
पुस्तक के सह संपादक तथा गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राममोहन राय ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की पहचान महात्मा गांधी तथा उनके सत्य और अहिंसा विचार से है। यह कहना निरा पाखंड है कि अमेरिका एक स्वर्ग की भांति है जहां निर्धनता, भूख, बेकारी और बीमारी बिल्कुल नहीं है। इस देश में अमीर और गरीब की एक चौड़ी खाई है और लोग और जनता इसको पाटने के लिए संघर्षरत हैं। पूरा देश चार भागों में बंटा है। पहला अत्यंत समृद्ध लोग, दूसरा मध्यमवर्ग, तीसरा निर्धन तथा बेघर वर्ग, चौथा नशे से अभिशप्त नौजवान। वहां के लोगों का भी मानना है कि महात्मा गांधी, डा लू बायस, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विचार ही उन्हें मुक्ति प्रदान करवा सकते हैं। यह पुस्तक उन लोगों की भावनाओं की अभिव्यक्ति है।
गांधी ग्लोबल फैमिली के उपाध्यक्ष पद्मश्री डॉ. एस. पी. वर्मा ने इस अवसर पर संपादक मंडल को बधाई प्रेषित की तथा कहा कि दीदी निर्मला देशपांडे ने जम्मू-कश्मीर तथा अन्य अशांत इलाकों में अपने साथियों के साथ जाकर घावों पर मरहम लगाने का काम किया था। उसी कार्य को आज जारी रखने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के समापन पर युवा विचारक नंदिता चतुर्वेदी ने कहा कि वे शीघ्र ही 'नई तालीम रीडिंग ग्रुप' को प्रारंभ करने की योजना रखती है जो हर 15 दिन में आयोजित किया जाएगा। इसका पहला भाग 9 अप्रैल 2023 को ऐतिहासिक दिन पर होगा। यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन सन 1919 में अमृतसर में हिंदू और मुसलमानों ने रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस का मिलकर नेतृत्व किया था। जिस एकता शक्ति से अंग्रेजी हकूमत भयभीत हो गई थी और उसने इस शक्ति को कमजोर करने के लिए चार दिन बाद 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग कांड अंजाम दिया था। देश में सांप्रदायिक सद्भाव ही राष्ट्रीय एकता गारंटी है।
गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव एवं कार्यक्रम संयोजक अशोक कपूर ने कहा कि गांधी ग्लोबल फैमिली के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब श्री आजाद के नेतृत्व में पूरे देश से आए विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के शीर्ष नेतृत्व के लोग यहाँ मौजूद हैं। गांधी ग्लोबल फैमिली एक गैर राजनीतिक संगठन है जो महात्मा गांधी, संत विनोबा भावे, खान अब्दुल गफ्फार खान तथा निर्मला देशपांडे के जीवन सिद्धांतों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करता है। उनका संगठन तथा सैटरडे फ्री स्कूल की अनेक सामूहिक कार्य योजनाएं हैं जिन पर वे भविष्य में मिलकर काम करेंगे। उन्होंने संपादक मंडल का भी आभार व्यक्त किया कि इस पुस्तक की रचना कर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेताओं के विचारों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में गांधी ग्लोबल फैमिली की संस्थापक सदस्य एवम वरिष्ठ नेत्री वीणा बहन, GGF के राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार, महिला चेतना केंद्र से अनिता जैन, यूनाइटेड रिलीजन इनीशिएटिव से तान्या सबलोक , डॉ. कविता कपूर, दिव्या त्यागी, खेजरी फाउंडेशन से ममता बिश्नोई, माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष सरोज बाला गुर, उपाध्यक्ष कृष्णकांता, महासचिव पूजा सैनी ,नेशनल यूथ प्रोजेक्ट से धर्मेंद्र भाई एवं सुरेश राठी, We The People संगठन से रोबिन रॉय, कैप्टन एम. के. अबरोल, पर्यावरणविद ई. सी. सी. पाल, NGIPF Green से रघुराज प्रताप सिंह, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्गेनाइजेशन से सी. के. राजू, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन से एडवोकेट विजय कसाना, वाई. के. सीकरी, Ancestasi Gill, गांधी युवा बिरादरी बा- बापू से रमेश चंद्र शर्मा ,जोशी अधिकारी, इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज से जया मेहता, HA University के कुलपति डॉ सैयद इकबाल , महिला चेतना केंद्र से अनीता जैन, Deaf & Dumb Association Varansi से अमृत दास गुप्ता, DPAP मुख्य प्रवक्ता सलमान निज़ामी, Support 4 Enlightenment से जासिंथा रीमा गोम्स बरूआ, मीना गोम्स, इवेंट ऑर्गेनाइजर्स मोहम्मद रफी, JMJP की CMD बिजय लक्ष्मी पांडे, Bedit International Foundation के प्रो. कमर गफ्फार, Regular AID Society Agra से शमीम रफीक, गांधी आश्रम किंग्सवे कैंप, दिल्ली से हरिजन सेवक रवि कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रेम अरोड़ा, खुदाई खिदमतगार से आयशा हाशमी ,अंजुम आमिर खान, सैफ अल्वी, मोहम्मद तारिक जमाल, आरिश, प्रगतिशील लेखक संघ से विनीत तिवारी, निर्मला देशपांडे संस्थान से मधु यादव, प्रज्ञा नारंग, सोनिया गुप्ता, आरती दुबे, AAA Association Gurgaon से राजवीर पालना, यूनिवर्सल ट्रेडर्स लिमिटेड से विकास गुप्ता, सैटरडे फ्री स्कूल से अर्चिष्मान राजू एवं नंदिता चतुर्वेदी, ऑल इंडिया पीस मिशन से सरदार दया सिंह, दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्रो. रंजना चट्टोपाध्याय, हरियाणा खेत मजदूर यूनियन से राजेंद्र छोक्कर, भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया, भुवनेश, रिया, हाली अपना स्कूल की मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा, पुष्पा सैनी, डॉली, परिवार परामर्श केंद्र से रिहाना खान, जनवादी महिला समिति की सचिव पायल, गांधी ग्लोबल फैमिली से गौरव आनंद, राकेश सूद, योगेश सचदेवा, सुनील, शशांक,आदित्य, सरदार परमिंदर सिंह, हर्षिता शर्मा, कृतिका शर्मा, दीक्षा सपोलिया, प्रदेश महासचिव विजय शर्मा , GGF के वरिष्ठ कार्यकर्ता ब्यासदेव नाइक, रेहाना बेगम, जुहूर अहमद समता उद्भावना से रीता कुमारी धर्मरीत, शिक्षाविद प्रिया वर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Ram Mohan Rai.
31.03.2023.
Indian Islamic Cultural centre, Lodhi Road, New Delhi.
Nityanootan Broadcast Service.A meeting was held by Gandhi Global Family at India Islamic Center, Lodhi Road to release a book "People Make History", celebrating 75 years of Indian independence. The book was based on a celebration organized by Saturday Free School, Philadelphia of the Indian Freedom Struggle. The book carries articles on various freedom fighters including Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, Bhagat Singh, Subhash Chandra Bose, E.S. Reddy and Romesh Chandra.
The meeting was convened by Ashok Kapoor, General Secretary Gandhi Global Family. He read out a message by Anthony Monteiro, founder of the Saturday Free School. Archishman Raju spoke on the Saturday Free School and introduced the book. Ram Mohan Rai spoke of his trip to America and his experiences seeing the poverty and oppression, as well as the commitment of the youth in the country to the ideas of Mahatma Gandhi and Martin Luther King. He said that Martin Luther King was also a Mahatma.
The meeting was then addressed by Shri Ghulam Nabi Azad Saheb. Azad Saheb spoke of how he wished a study of the freedom struggle had been made compulsory in school teaching. He spoke of the importance of the idea that "People make History". He related various incidents from his political life.
A new initiative, Nai Talim, for the study and reading of freedom fighters was announced. This was followed by a wide ranging discussion. The vote of thanks was given by Shri S. P. Verma. Over a 100 people attended the book release.
Archishman Raju
Comments
Post a Comment