Launch of book "Azaad"

श्री गुलाम नबी आज़ाद की पुस्तक "आज़ाद" के विमोचन समारोह में भाग लेने का सुअवसर मिला । सचमुच ऐतिहासिक क्षण था । जम्मू कश्मीर के पूर्व सदर ए रियासत, पूर्व केंद्रीय मंत्री, राजनयिक, साहित्यकार एवम कवि डाo कर्ण सिंह के साहित्यिक शब्दावली में गूथे विद्वतापूर्ण व्याख्यान को सुन कर मन विभोर हो गया । आज़ाद साहब ने भी अपनी बात को बिना किसी लाग लपेट तथा बेबाकी से रखा ।
    दिलचस्प पक्ष था राजदीप सरदेसाई का आज़ाद साहब से घंटे भर का इंटरव्यू। जितने खुले और निर्भीक सवाल थे वैसे ही जवाब भी थे । इस पूरी वार्ता में उनकी विगत चालीस वर्षों की राजनीतिक जीवन की झांकी थी । संभवत: वे एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने सत्ता ,विपक्ष, दल एवम अनेक दलों के साथ काम किया है ।
    उनकी किताब लगभग 309 पृष्ठों की है जिसे अनेक   चैप्टर्स में प्रस्तुत किया है । अनेक न्यानाभिराम चित्र भी है जिसमें श्री आज़ाद के राजनीतिक, सामाजिक एवम परिवारिक जीवन यात्रा को दर्शाया गया है । आज़ाद साहब का यह कथन सही हो सकता है कि यह किताब उन युवाओं के लिए मार्गदर्शिका बनेगी जो राजनीति में आना चाहते हैं ।
    विमोचन समारोह में समारोह भारत से प्राय: हर पार्टी के नेता शामिल रहे जिनके साथ आज़ाद साहब ने काम किया फिर चाहे विपक्ष में अथवा पक्ष में ।
   इस किताब के लेखन के लिए आज़ाद साहब को मुबारक ।
Ram Mohan Rai.
Nehru Library,
Teen Murti Bhawan, New Delhi .
05.04.2023

Comments

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर