Suhana Safar-26 (Gandhi Centre, Embassy of India in Netherlands, Hague)

गांधी ग्लोबल फैमिली के उपाध्यक्ष पद्मश्री डॉ एस पी वर्मा की मुझे राय थी कि मैं यहां भारत के राजदूत से भी मुलाकात कर GGF की ओर से आदर संप्रेषित करूं । इस निर्देशन को शिरोधार्य कर मैने महामहिम राजदूत श्रीमती रीनत संधू को ई मेल कर उनसे मुलाकात करने की प्रार्थना की तथा इसके तुरंत बाद ही उनका जवाब आया कि हम उनके प्रतिनिधि तथा गांधी सेंटर, हेग, नीदरलैंड के निदेशक श्री कृष गुप्ता से भेंट करें । वास्तव में हमारा राजदूत महोदया से मिलने का भी यही मकसद था कि गांधी विचार को किस तरह इस देश में प्रवाहित किया जाए । अत: इनसे ही मिलना उपयुक्त था । इसके बाद उनसे खत्तो किताबत होती रही और आखिरकार प्रसिद्ध गांधी विचार की प्रखर प्रवक्ता  तथा लेखिका डॉo पुष्पिता अवस्थी के सौजन्य एवम सहयोग से शाम तीन बजे  गांधी सेंटर स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात के लिए हम नियत समय पर पहुंचे ।
     निदेशक श्री कृष गुप्ता एक युवा गांधी सेवक है तथा उन्हें अनेक यूरोपीय देशों में कार्य करने का अनुभव है । अपनी मात्र 28 वर्ष की युवावस्था में ही विचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता निश्चित रूप से प्रशंसनीय है ।
    गांधी सेंटर आज नीदरलैंड में भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार का प्रमुख केंद्र है और वह इसके लिए अनेक प्रयास कर रहा है ।
    हमारी ,श्री कृष गुप्ता से लगभग एक घंटे तक बातचीत चली । इस दौरान उन्होंने केंद्र की गतिविधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की । इन जानकारियों का प्रत्यक्ष प्रमाण हमने उनके केंद्र में संगीत - नृत्य की एक कार्यशाला में केंद्र में ही देखा ।
      उन्होंने बताया कि भारतीय तथा सूरीनाम के निवासियों के संयुक्त तत्वावधान में वे  प्रति वर्ष दो अक्टूबर को अहिंसा यात्रा का आयोजन करते है जिसमें यहां सैंकड़ो लोग भाग लेते है । विगत गांधी जयंती पर इस तरह का एक आयोजन किया गया था। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि न केवल उनके सेंटर में अपितु अन्य अनेक स्कूलों में नियमित योग कक्षाएं संचालित की जा रही है जिसमे सैंकड़ो जन लाभान्वित हो रहे है । भारत के राज दूतावास की पहल पर इस देश में पांच ऐसे डच विद्यालयों का चयन किया गया है जहां भारतीय जीवन दर्शन  और उपासना पद्धति का भी शिक्षण - प्रशिक्षण दिया जाता है।  उन्होंने यह जानकारी बहुत ही प्रासंगिक रही कि भारतीय संस्कृति विभाग की ओर से राजदूतावास प्रति वर्ष युवा एन आर आई को भारत दर्शन हेतू ,पंद्रह दिन की   केरल प्रांत की यात्रा आयोजित करता है ताकि युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों की जड़ों से जुड़े रहें ।
    केंद्र में व्यवस्थित पुस्तकालय एवम वाचनालय को देख कर बेहद प्रसन्नता हुई । केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भव्य मूर्ति स्थापित है जिसकी सौम्यता सहज ही सभी आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
     श्री कृष गुप्ता स्वयं भी एक अच्छे वक्ता है तथा अपने कार्य को बखूबी निभा रहे हैं।
     मैने भी गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष आदरणीय श्री गुलाम नबी आज़ाद की तरफ से उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारा संगठन भारत और नीदरलैंड के संबंधों को जनता के स्तर पर प्रगाढ़ बनाने के लिए निम्नलिखित प्रस्ताव प्रस्तुत करता है :-
1. दोनों देशों के लोगों विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों के सांस्कृतिक यात्रा आदान- प्रदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं । भारत में गांधी ग्लोबल फैमिली इनके आतिथ्य में सहयोग की पेशकश करता है । विशेषकर जम्मू - कश्मीर, उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, गुजरात एवम छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में ।
2. दोनों देशों में किन्हीं भी शिविरों, कार्यशालाओं तथा रचनात्मक गतिविधियों के लिए रिसोर्स पर्सन्स उपलब्ध करवा सकता है ।
3. गांधी विचार से संबंधित प्रकाशन सामग्री तथा साहित्य उपलब्ध करवाया जा सकता है ।
4. महात्मा गांधी द्वारा स्थापित संस्थाओं तथा अन्य गांधीवादी तथा रचनात्मक संस्थाओं में एक संपर्क सूत्र का काम कर सकता है ।
5. दोनों देशों में जनता के स्तर पर पारस्परिक सांस्कृतिक , सामाजिक तथा शैक्षणिक संबंधों को बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवाएगा ।
6 गांधी ग्लोबल फेमिली
भारत की गांधी वादी संगठनों ,गांधी जी द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थाओं,
हिंदी की  समितियों को
विश्व की गांधी और अहिंसा के चिंतकों के साथ
जोड़ने का कार्य करेगी।
7. गांधी ग्लोबल फैमिली एक वैश्विक संगठन है अत:  कार्यकर्ता इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे ।
     अंत में गांधी ग्लोबल फैमिली की ओर से नीदरलैंड में भारत की महामहिम राजदूत महोदया के प्रति आभार प्रकट किया कि उनकी पहल पर यह बैठक आयोजित हो सकी ।    गांधी सेंटर के निदेशक श्री कृष गुप्ता को गांधी ग्लोबल फैमिली का एक प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र , प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक श्री सुज्ञान मोदी द्वारा संपादित पुस्तक महात्मा के महात्मा के अंग्रेज़ी अनुवाद की पुस्तक , श्री भगवदगीता की एक ऑडियो कैसेट तथा मेरी पुस्तक "मेरे विद्यालय"  भेंट कर विदाई ली गई ।
राम मोहन राय,
महासचिव,
Gandhi Global Family,
Currently at Hague, Netherlands.
04.07.2023

Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :