भोले रिश्ते
हमारी बड़ी बहन अरुणा सैनी के ज्येष्ठ श्री मलखान सिंह जी के सुपुत्र देशबंधु का फोन आया और उसने अपने ही लहजे मे पूछा कि मामा जी आजकल आप कहां हैं? मैंने ज़वाब दिया कि आजकल हम इटली मे आए हैं तो उनका तुरन्त कहना था कि वहां तो हमारी भी रिश्तेदारी है, हमारे मामा, मामी, नाना - नानी रहते हैं. मुझे इस बात पर अचरज हुआ और मैंने पुछ ही लिया कि भाई आपने पहले तो कभी बताया नहीं, नहीं तो हम मिल कर आते. मैं समझा कि दुनियां बहुत बड़ी है तो हो सकता है कि कोई उनका रिश्तेदार वहां रहता हो? उसने मेरी उत्सुकता और बढ़ा दी कि आप अपने मौसा - मौसी से नहीं मिले (हमारी तरफ भाई - बहन के माता पिता को इसी संबोधन से सम्बोधित करते हैं ). अब मेरी और उत्सुकता बढ़ी तो मैंने हिम्मत करके पुछ ही लिया कि मैं तो ऐसे किसी रिश्तेदार को नहीं जानता.
तो उसके ज़वाब ने मुझे भावुक कर दिया कि हमारी सोनिया गांधी चाची तो वही की है और उन से ही हमारे राजीव गांधी चाचा ने शादी की थी. चाची जी के माँ - बाप आपके मौसी - मौसा लगे और हमारे नाना - नानी.
य़ह है भारत जहां सिर्फ सिर्फ मोहब्बत की ही दुकान है और उसका एक संवाहक है भोला बालक "देशबंधु"
जय जगत!
Ram Mohan Rai.
Rome, Italy.
11.06.2024
Comments
Post a Comment