सुहाना सफ़र -11 (सैर एक गांव की) My trip to the Switzerland

घुमक्कड़ की डायरी
(Switzerland - 11)
         Brienge गांव जो कि एक बहुत ही  आधुनिक है, उसमे रुकने और घूमने का भी मौका मिला. यहां के गांव मे खेतीबाड़ी है, पशुधन है और ग्रामीण वातावरण भी. पर ये सब आधुनिकतम सुविधाओं से परिपूर्ण है. अक्सर पर्यटक इस देश के प्रमुख शहरों मे आकर चले जाते है, वहां ऊंची ऊंची नई - पुरानी इमारतें हैं, पुराने किले और धार्मिक स्थल हैं और पर्यटन की दूसरी दर्शनीय स्थल भी. पर यदि किसी ने असली स्विटजरलैंड मे घूमना है तो उसे गांवों मे आना ही पड़ेगा. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का कथन है कि देश की उन्नति का रास्ता गांव के खेत खलियान और गलियों में से होकर गुजरता है.
    और आज हम इस गांव मे हैं जो 16 वीं शताब्दी पुराना है और जिसके पुरातत्व को यहां के लोगों ने 16 से 19 वीं शताब्दी तक संजो कर रखा है. यह स्थान काष्ठ कला के परम्परागत कार्यों को सिद्दत से बरकरार रखने वाला एक सिद्ध हस्त हुनरमंद गांव है. पूरे के पूरे इस गांव के हर मकान पर इसे दर्शाया गया है. इस कला को नई पीढ़ी को सिखाने के लिए एक स्थानीय संस्थान भी यहां निर्मित है और बखूबी चल रहा है.
   गांव में ही Ballenbarg Swiss ओपन एयर थिएटर है जहां 16 अलग अलग हिस्सों में लगभग 100 घरों को चार सौ साल पुराने सजीव वातावरण से दर्शाया गया है. यहां आकर आप घोड़ा गाड़ी, मुर्गी पालन, पशुशाला, कपड़ा बनाने के लिए खड्डी, लोहे के काम के लिए लोहार की कार्यशाला, मिट्टी और फूस के मकान और उनमें रसोई, स्नानघर और दूसरी रोज़मर्रा की जरुरतों के कक्षा दिखाए गए है. ऐसा सिर्फ देखने के लिए ही नहीं है अपितु पर्यटक स्वयम को इनमें शामिल करते हुए इनके सजीव प्रयोग भी कर सकता है. मसलन किसी को  गाय का दूध निकालना आता है तो वह यदि दूध निकालने का समय हो तो दोह सकता है. यह सब एक प्रसिद्ध  Brunnggase गली के नाम से जाना जाता है जिसे यूरोप की सर्व श्रेष्ठ गली अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. सन 1978 में इस गांव में इस तरह के वातावरण को लगभग 66  acre जमीन मे मूर्तरूप दिया गया. यहीं आपको भाप इंजन से चलने वाली  गाड़ी पूरे क्षेत्र का चक्कर लगाने के लिए मिलेगी.
    इसी गांव के दूसरी तरफ Hinterburg selli एक दूसरी झील मिलेगी. और चारों तरफ Tanhorn  और Brienzer Rothorn नाम के पहाड़ो की बर्फ से ढकी चोटियां.
 चोटियों पर जाने के लिए केबल कार का भी उपयोग किया जा सकता है जिसकी भी सुविधा यहां शुल्क देने पर यहां उपलब्ध है. पर साहसी लोग इस पर पैदल चलना ही अच्छा मानते हैं. पास ही विश्व प्रसिद्ध Gheesback Fall है, जिस पर हम अगले पड़ाव में चलेंगे. 
Ram Mohan Rai. 
Brienge Village, 
Switzerland. 
01.06.20

Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :