Gandhi - a solution. a summary of short play by the migrants kashmiri Pandit students, in Tagore Hall, Srinagar.

गाँधी ही एक समाधान.
2 अक्टूबर को श्रीनगर में स्थित टैगोर हॉल में संस्कृति एवं कला विभाग, जम्मू- कश्मीर के सहयोग से समूह थिएटर द्वारा प्रस्तुत एक लघु नाटिका देखने का अवसर मिला. यह प्रस्तुति कश्मीरी पंडित परिवारो के बच्चों द्वारा की गई थी जिनके परिवार अनेक वर्ष पूर्व अपने घरों से विस्थापित हुए थे .
प्रस्तुत नाटिका की कहानी इस प्रकार थी. 
   एक बड़े शहर के मुख्य बड़े चौक पर कहीं बाहर से दो मूर्तिकार आए जो वहां एक ऐसे भवन को गढ़ना चाहते थे जो सभी को आकर्षित करे. वे अपनी इसी उधेड़ - बुन में थे कि ऐसा क्या हो सकता है. उसी दौरान कुछ लोग आए और उन्होंने पहले सुझाव के तौर पर और फिर आक्रोशित आदेश के रूप में कहा कि उन्हें यहां एक मन्दिर का निर्माण करना चाहिए ताकि लोग पूजा - अर्चना कर सके. तभी कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग आए और उन्होंने भी अपने पूर्ववर्ती लोगों के व्यवहार का अनुसरण करते हुए कहा कि यहां एक मस्जिद बननी चाहिए ताकि लोग नमाज़ अता कर सके और इसके बाद ईसाई और सिख समुदाय के लोग भी आए और उन्होंने अपने - 2 धर्म के स्थल बनाने के लिए कहने लगे और यही बाते अब विवाद का कारण बन गई और बाद में यही कारण झगडे और हिंसा का. सभी अपने अपने धार्मिक नारे उछालकर एक दूसरे को गाली - गलोच करने लगे. मामला बहुत ही गम्भीर हो चला था जो शहर में अशांति का सबब बन गया था. मूर्तिकार भी असमंजस में पड़ गए थे कि वे क्या करे? 
   तभी कुछ बच्चे आते है और वे इस झगड़े का एक सर्व सम्मत सुझाव पेश करते है कि कोई भी धार्मिक स्थल न बना कर शांति, अहिंसा और सर्व धर्म के प्रतीक महात्मा गांधी की एक मूर्ति को यहां लगाया जाए क्योंकि वह ही एक सर्व मान्य समाधान हो सकता है. यह सुझाव सभी तबकों को पसन्द आया और तय पाया कि बापू की मूर्ति इस मुख्य चौराहे पर लगाई जाए. और अंत में महात्मा गांधी की आकृति में सुसज्जित एक बच्चे को उनकी मूर्ति मान कर स्थापित किया गया. नाटिका का अंत "रघुपति राघव राजा राम - ईश्वर अल्लाह तेरे नाम से हुआ.
    यह एक नाटिका ही नहीं, पूरे कश्मीर का संदेश है जो पूरी रियासत के गांव गांव में घूमने पर हर कश्मीरी से बात करने पर मिलेगा.
   बापू जिन्दा है हर कश्मीरी में क्योंकि यह एक मजबूरी नहीं, एक मज़बूती का नाम है.
Ram Mohan Rai, General Secretary, Gandhi Global Family.
Srinagar, Jammu and Kashmir.
06.10.2024.

Comments

Popular posts from this blog

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, Panipat, .Some glimpses of 3rd day./04.10.2025. National Youth Project, Gandhi Global Family, Sant Nirankari Mission