A DROP IN THE OCEAN (सैयदा हमीद आपा की आत्मकथा) का विमोचन - 06.11.2024

सैयदा हमीद आपा की आत्मकथा A DROP IN THE OCEAN के विमोचन समारोह में उपस्थित रहने का अवसर मिला. इंडिया हबीटेट सेंटर, दिल्ली के ठसाठस भरे गुलमोहर सभागार में देशभर के नामी गिरामी लेखक, बुद्धिजीवी तथा कलाकार उपस्थित थे. प्रसिद्ध श्रमिक नेत्री अरुणा रॉय ने इसके विमोचन के पश्चात अपने उद्गार प्रकट करते हुए इसे साहित्य जगत की अनुपम कृति कहा. ऑक्सफॉम इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक अमिताभ बेहर ने न केवल पुस्तक के अनेक भागों को पढ़ कर सुनाया वहीं सैयदा आपा से भी उनकी जिंदगी, कामों और विचारों पर अनेक सवाल पूछे जिसका ज़वाब सुन कर बहुत ही अच्छा लगा. किताब को पढ़ कर सवाल पूछने वालों का मानना था कि यह इतनी सरल, सरस तथा काव्यात्मक है कि इसे पढ़ कर लगता है कि पाठक लेखक से रूबरू बात कर रहा है. यूसरा यूनुस द्वारा मिर्जा ग़ालिब और रेने सिंह द्वारा फैज अहमद फैज की गाई गई नज़्मों ने कार्यक्रम में समाँ बाँध दिया. 
   इस किताब को 15 अध्याय में बांटा गया है जो उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करता है. विशेष रूप से उनकी कॉलेज लाइफ, शिक्षा, लालन-पालन, पति एव सन्तान के बारे में, उनके महिला आयोग तथा योजना आयोग के सदस्य के रूप में किए गए कार्य तथा अंत में दक्षिण एशिया में उनकी अमन और दोस्ती के कार्यों को भी दर्शाया गया.  डॉ मोहिनी गिरि और दीदी निर्मला देशपांडे का जिक्र करते हुए वे Aagaz-e-Dosti यात्रा तथा हम सब साथियों को भी नहीं भूली.
   यह किताब वास्तव में एक संग्रहणीय एव पठनीय पुस्तक है. दुनियां भर में अमन और दोस्ती के लिये सभी लोगों के लिए यह एक मुकम्मल दस्तावेज है.
समाज, देश और दुनिया को विविधताओं से भरी इस पुस्तक देने के लिए सैयदा आपा का हार्दिक आभार.
"Syeda Hamid has spent her life working for the poorest, for women and for secularism. I witnessed her work for ten years as member, Planning Commission. Her story opens new vistas and a new vision for all who read it." - Dr Manmohan Singh
Ram Mohan Rai,
India Habitat Centre,
New Delhi.
06.11.2024.

Comments

  1. महत्वपूर्ण किताब . जल्दी ही मंगवाता हूँ . आपकी सक्रियता स्तुत्य है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family