our visit to the Mani Bhawan, Mumbai- Saga of India’s freedom struggle
मणि भवन: गांधी के आदर्शों और इतिहास का जीवंत स्मारक मुंबई का मणि भवन और इलाहाबाद का स्वराज भवन दोनों ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक केंद्र रहे हैं, जो महात्मा गांधी के जीवन और उनके विचारों की अमर गाथा को संजोए हुए हैं। दोनों भवनों का ऐतिहासिक महत्व और उनके द्वारा दर्शायी गई गांधी की यात्रा उन्हें राष्ट्रीय धरोहर बनाती है। मणि भवन, जहां गांधी 1917 से 1934 तक रुके, और स्वराज भवन, जो नेहरू परिवार का निवास और स्वतंत्रता आंदोलन का गढ़ रहा, दोनों ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जहां मणि भवन सविनय अवज्ञा आंदोलन और गांधी के सत्याग्रह के केंद्र के रूप में उभरा, वहीं स्वराज भवन कांग्रेस के नेताओं का मिलन स्थल था, जहां स्वतंत्रता की रणनीतियां बनीं। दोनों ही स्थल आज गांधी और स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को जीवंत रखते हैं, जो आगंतुकों को उस युग की भावना और संघर्ष से जोड़ते हैं। मणि भवन, मुंबई के ग्रांट रोड पर स्थित, एक तीन मंजिला भवन है, जो गांधी के विचारों और उनके योगदान का जीवंत दस्तावेज है। भूतल पर एक पुस्तकालय और प्रदर्शनी कक्ष है, जहां गांधी के ज...