जीवेम शरद: शतम- जयेश भाई
जयेश* यह ठीक है की जयेश भाई के पिता पद्मश्री श्री इश्वर भाई पटेल एक प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तथा देशभर मे स्वच्छता अभियान के जनक थे .य़ह भी बिल्कुल उचित है कि उनकी माता वसुधा बहन एक सफल शिक्षिका रहीं जिन्होंने जहाँ अपने पति के साथ कंधे से कन्धा मिला कर न केवल घर गृहस्थी की जिम्मेवारी का सफल पालन किया वहीँ अपनी संतान को उत्तम से उत्तम शिक्षा व संस्कार दिये. य़ह भी बिलकुल सही है कि उनकी पत्नि अनार न केवल गुजरात प्रदेश में गाँव-2 में स्त्री शक्ति जागरण के साथ-साथ शिल्प, ग्रामोद्योग एवं कुटीर उद्योग का काम करती है व इसकी धाक सुदूर विदेशों में भी है. इस बात से भी कोई इन्कार नहीं किया जा सकता कि उनकी सासु माँ आनंदी बहन पिछले चार दशकों से सक्रिय राजनीति में है तथा संसद सदस्य, गुजरात सरकार में मंत्री, मुख्यमंत्री जेसे महत्त्वपूर्ण पदों पर रह कर अब उत्तरप्रदेश जेसे विशाल प्रदेश की राज्यपाल है. इसमें भी कतई सन्देह नहीं कि जयेश तथा उनकी पत्नी अनार ,दोनों ने विदेश में रह कर उच्च श...