Posts

Showing posts from March, 2022

भाई जी रूप राम यादव

Image
खादी जगत के ख्यातिप्राप्त व्यक्तित्व एवं  रचनात्मक कार्यकर्ता श्री रूप राम जी यादव (भाईजी) से उनके पानीपत स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की तथा उनके जीवनभर के अमूल्य संस्करणों को सुना  .         97 वर्ष की आयु में भी वे पूर्णतः स्वस्थ एवं मानसिक रूप से चेतन है.  वे मेरे माता-पिता स्व0 श्रीमती सीतारानी व मास्टर सीताराम जी सैनी के अभिन्न मित्र एवं सहयोगी रहे हैं.       उनका जन्म बरोत (उत्तरप्रदेश)के एक गांव में 1924 में हुआ.  गांधी विचार में ओतप्रोत होकर  डॉ गोपी चंद भार्गव (पूर्व मुख्यमंत्री, पंजाब) तथा खादी जगत की महान विभूति श्री  सोमदत्त वेदालंकार तथा चौधरी भीमसेन की प्रेरणा से  वर्ष 1956 में खादी आश्रम, पानीपत में  सेवा प्रारम्भ कर ऊनी विभाग के अनेक वर्षो तक प्रबन्धक रहे.     वर्ष 1967 में  पानीपत में हुए प्रांतीय नशाबंदी सम्मेलन के वे, दादा गणेशी लाल,  सोम भाई,  स्वामी आनंद रंक बंधु,  जगदीश चंद्र  जौहर,  चौधरी  निरंजन सिंह,  प्रभातशोभा पंडित, प्रो0 ...

Chaudhary Birender Singh-a man of dedication and commitment

Image
चौधरी बीरेन्द्र सिंह का जहां आज जन्मदिन है और वे 75 साल के होकर 76 वें में दाखिल हो गए हैं, वहीं उनके राजनीतिक जीवन की भी पारी भी 50 वर्ष पूरे कर चुकी है. हरियाणा के वे सबसे बेलाग, अनुभवी तथा ईमानदार राजनेताओं में शुमार है. इस रूप मे वे अपने नाना दीनबंधु सर छोटू राम के सही वारिस हैं. राजनीति में वे अपने पिता चौधरी नेकी राम के भी वंशज है जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन मे शुचिता, सद्भाव एवं परस्पर संबन्धों को नए मायने दिए.       वे एक एसे राजनेता हैं जिसने अपने जीवन मे विधानसभा, लोकसभा एवं राज्यसभा के कुल 14 चुनाव लड़े और एसे ही इन तमाम सदनों के सदस्य रहे. प्रदेश युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष पद से अपनी पारी शुरू की और फिर प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव, अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महासचिव पद पर कार्यरत रहे. उनके प्रबंधन में कॉंग्रेस ने अनेक प्रमुख राज्यों में चुनाव लड़ कर सफ़लता हासिल की. राज्य सरकारों में अनेक मर्तबा मंत्री रहे और फिर अंत मे बीजेपी की श्री नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री व बाद मे इस्पात मंत्री भी रहे. जहां-2 भी जिस-2 जिम्मे...

परिवार परामर्श केंद्र, Panipat की त्रैमासिक बैठक

Image
हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सौजन्य से माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र की त्रैमासिक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उप शिक्षा निदेशक, (हरियाणा) श्रीमती सरोज बाला गुरु ने कहा कि संस्था द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने विगत 21 वर्षों में नए कीर्तिमान स्थापित करके हजारों  परिवारों को जोड़ने का काम किया है । जोड़ना एक पुण्य है व तोड़ना एक पाप है। संस्था ने न केवल अपनी कार्यप्रणाली से परिवारों को जोड़ने का काम किया है, वही निर्बल, असहाय तथा अशक्त महिलाओं के अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक कर  स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की पहल की । माता सीता रानी सेवा संस्था क्षेत्र का एक ऐसा अग्रगण्य  संस्थान है, जिसने अपने कार्यों ,विचारों तथा मार्गदर्शन से एक नई ऊर्जा शक्ति की स्थापना की है। संस्था द्वारा संचालित स्वाधार केंद्र तथा यौन शोषण से पीड़ित महिलाओं को भी अधिकार तथा सम्मान देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने क...

Annamalai ji

Image
नित्यनूतन*  श्री अन्नामलाई जी से मेरा परिचय वर्ष 1993 से ही है जब  अखिल भारत रचनात्मक समाज के अधिवेशन में शामिल होने के लिए हम तिरुपति आए थे. उसी दौरान घूमने के लिए चेन्नई भी आए और रुकना हुआ यहां के प्रमुख वाणिज्य स्थल टी नगर में स्थित ठक्कर बापा आश्रम में जहां सचिव  पद पर वे कार्यरत थे.  वे एक बहुत ही सादगी व सरल भावों से भरे व्यक्तित्व है.  कम बोल  कर काम ज्यादा करने वाले.  उनकी कार्यशैली से ही प्रभावित होकर उनसे मिल कर परिचय प्राप्त करने की इच्छा हुई.  तभी से पहली मुलाकात से वे मेरे पसन्दीदा लोगों में से एक है.  यदि  दूसरे शब्दों मे कहूँ तो  मित्र है.     इसके बाद तो जब-2 यहां आना हुआ उनसे मिलना न केवल  स्वाभाविक था वही  आत्मीय भी रहा.  और एक दिन परम आदरणीय डॉ इस एन सुब्बाराव भाई जी ने अत्यन्त प्रसन्न होकर सूचना दी कि श्री अन्नामलाई जी राष्ट्रीय महात्मा गांधी संग्रहालय के निदेशक पद पर दिल्ली आ  गए हैं.  यह सचमुच बहुत ही प्रस...

Nivetha-Dhanavelan

Image
निवेता एक असाधारण प्रतिभा की धनी एक युवा महिला हैं। एक विचारवान और जागृत बौद्धिक चेतना से परिपूर्ण।     लॉकडाउन के दौरान जब हम सब लोग निराशा व अवसाद में थे, तब इसी युवती ने सोशल मीडिया का उचित उपयोग करते हुए गांधी ग्लोबल फॅमिली के मंच से देशभर से हजारों छात्रों को 'भारत जोड़ों अभियान 'से जोड़ने का एक      ऐतिहासिक शुभ प्रयास किया था। इस कार्यक्रम में जहां पूरे देश के विभिन्न प्रांतों के स्कूल-कालेजों के प्रतिनिधि शामिल थे, वहीं जी. जी. एफ. के अध्यक्ष श्री गुलाम नबी आजाद एवं  डॉ  S P Varma जी  तथा श्री अशोक  कपूर , वीणा बहन, डॉ  अनुराधा  लाल  सहित पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व भी शामिल रहा। नित्यनूतन  अलग संदेश रहता। सभी का मानना था कि इस तरह के संवाद ही भारतीय संस्कृति एवं उसकी लुप्त उदात्त भावनाओं को प्रदर्शित करते हैं।     निवेता, चेन्नई के एक सोफ्टवेयर इंजीनियर  है। उनकी मेधा शक्ति इतनी प्रखर है कि वह उसके माध्यम से सबको जोड़ने का अद्भुत काम करती है। निवेता के पिता  श्री ...

श्रीलंका

Image
सदैव हमारा सौभाग्य.  Indian Occean में एक मोती