भाई जी रूप राम यादव
खादी जगत के ख्यातिप्राप्त व्यक्तित्व एवं रचनात्मक कार्यकर्ता श्री रूप राम जी यादव (भाईजी) से उनके पानीपत स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की तथा उनके जीवनभर के अमूल्य संस्करणों को सुना . 97 वर्ष की आयु में भी वे पूर्णतः स्वस्थ एवं मानसिक रूप से चेतन है. वे मेरे माता-पिता स्व0 श्रीमती सीतारानी व मास्टर सीताराम जी सैनी के अभिन्न मित्र एवं सहयोगी रहे हैं. उनका जन्म बरोत (उत्तरप्रदेश)के एक गांव में 1924 में हुआ. गांधी विचार में ओतप्रोत होकर डॉ गोपी चंद भार्गव (पूर्व मुख्यमंत्री, पंजाब) तथा खादी जगत की महान विभूति श्री सोमदत्त वेदालंकार तथा चौधरी भीमसेन की प्रेरणा से वर्ष 1956 में खादी आश्रम, पानीपत में सेवा प्रारम्भ कर ऊनी विभाग के अनेक वर्षो तक प्रबन्धक रहे. वर्ष 1967 में पानीपत में हुए प्रांतीय नशाबंदी सम्मेलन के वे, दादा गणेशी लाल, सोम भाई, स्वामी आनंद रंक बंधु, जगदीश चंद्र जौहर, चौधरी निरंजन सिंह, प्रभातशोभा पंडित, प्रो0 ...