Posts

Showing posts from July, 2023

घुमकड़ की डायरी 1 USA trip 2023-1

Image
यायावर की डायरी -1          यह मेरी पांचवी अमेरिका यात्रा है । कुल मिला कर हम यहां एक साल से भी ज्यादा समय गुजार चुके है । यहां की संपन्नता ,विकास और आधुनिकता की चका चौंध दुनियां के पिछड़े देशों के लोगों को अपनी और आकर्षित करती है, विशेषकर हम भारतीयों को।  मुझे भी यहां आने का आकर्षण रहा है । मैं कभी पहले सोचता था कि यूरोप तथा एशिया के अनेक देशों में तो जानें का सुअवसर मिला पर क्या कभी ऐसा भी संभव होगा कि यहां भी जा पाएं? मैं सभी उपरोक्त देशों में अपने खर्च पर न जाकर किसी न किसी आमंत्रण पर किन्हीं प्रतिनिधिमंडल में गया हूं क्योंकि खुद की तो कभी भी ऐसी आर्थिक स्थिति नही थी कि वहां जाया जाए पर शायद यह प्रारब्ध और प्रभु कृपा ही रही है । अब इस अमेरिका में दो अलग अलग छोरों पर घर हैं,जहां जाओ और सुविधा पूर्वक रहो।         मेरी राजनैतिक विचारधारा अमेरिका परस्त नही थी । वे दुनियां में तमाम खुराफात की जड़ इसी देश की नीतियों जिसे वे साम्राज्यवादी कहते थे ,उसे ही मानते थे । मेरा परिवार एक पूर्ण राष्ट्रवादी , गांधीमय तथा आर्य समाजी विचारों से परिप...

घुमकड़ की डायरी-3 Madison, Wisconsin, USA

Image
    21, जुलाई की शाम को हम शिकागो से मोलिन पहुंचे पर हमारी पुत्रवधु आकांक्षा ने हमें अपने वीकेंड पर घुमाने के कार्यक्रम पहले ही बना रखा था । ये मन को सन्तोष देता है की बच्चे चाहते है कि हम यहां आकर एक दिन भी घर न रुक कर नई नई जगह जाएं और खूब घूमें । उसी तर्ज़ पर अगले दिन सुबह ही हम तैयार होकर नजदीक के एक अन्य अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के मेडिसन शहर के लिए रवाना हो गए ।      इसी बीच हमारा पहला पड़ाव था रास्ते में ही पड़ने वाला स्टेट 🏞️ पार्क जो झील के किनारे बना है । यह   तालाब भी ऐसा ही कि जैसे कोई समुंद्र हो । लगभग 250 किलोमीटर लंबी । इतनी बड़ी जितना बड़ा पूरा हरियाणा प्रांत । अमेरिका ,भारत से तीन गुणा बड़ा देश है जबकि आबादी हम से पांच गुणा कम है । इस देश में इतने बड़े बड़े जंगल, नदियां , झीलें, पर्वत श्रृंखला और रेगिस्तान है जिनका अंदाजा लगाना ही मुश्किल है । देश के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए हवाई जहाज से ही आठ से दस घंटे लग जाते है ।       आज शनिवार था इसलिए इस नेशनल पार्क में सैंकड़ो लोग घूमने आए थे । इसके किनारे इतने बड़े औ...

घुमकड़ की डायरी- 2 Namaste Moline, Illinois- USA. Suhana Safar-41

Image
नमस्ते मोलिन (Illinois , USA) .          एमस्टरडम के शिपॉल एयरपोर्ट से  फ्लाइट पकड़ कर हम साढ़े आठ घंटे में शिकागो एयरपोर्ट पहुंचे । यह हवाई अड्डा दुनियां भर के विशाल अड्डों में से एक है । यहां सभी सुविधाएं आधुनिकतम है अत: बाहर निकलने में बहुत भीड़ होने की वजह से कतई देर नही लगी । जब हमारी सुरक्षा जांच चल रही थी तभी मैंने देखा कि सामने से संत निरंकारी मिशन की मुखिया सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवम राजपिता जी अड्डे की निकासी के लिए आगे बढ़ रहे हैं । मैने उन्हें साक्षात नमस्कार कर मानसिक आशीर्वाद प्राप्त किया । संतों के दर्शन सुखद एवम शुभ होते है जो इस बात का सूचक है कि अमेरिका में प्रवास अच्छा रहेगा । वे एक अमेरिका ,कनाडा और दूसरे देशों में "इंसानियत संग संग रूहानियत" समागम के सिलसिले में पधारी है । कल से उनका कार्यक्रम शिकागो में है । मैने अपने इस आनंद की सूचना अपने अनेक मित्रों को व्हाट्सएप पर दी तो संदेश आने शुरू हो गए । अनेक मित्रों ने कहा कि वे भी यहीं हैं हम उनके पास आ जाय ।      फ्लोरिडा की आदरणीय बहन प्रीत साही का म...

Suhana Safar-38 ( Museum of Prostitution)

Image
सुहाना सफर -38     नेदरलैंड की अनेक खूबियां है पर सबसे ज्यादा अच्छा है खुलापन । मैं चरस पीने पिलाने के हक़ में नही हूं ,वह भी यहां है पर इससे अलग है महिला यौन कार्य को कानूनी मान्यता और किसी भी प्रकार की बाध्यता से मुक्ति । मेरा मानना है कि  नशा और वैश्या वृति इसी समाज की उपज है जिसे किसी भी कानून से नही अपितु व्यवस्था के आमूल चूल परिवर्तन से ही रोका जा सकता है और  इसके लिए ऐसा समाज बनाना होगा जहां मनुष्यता की पहचान किसी रंग ,लिंग , जाति और धर्म से परे हो । बतौर वकील मेरा यह मानना है कि सख्त कानून बनने से अपराध ज्यादा बढ़े है ।     हां जी यहां वैश्यावृति को कानूनी मान्यता है । हमारे देश में तो अभी हम लेस्बियन को मनुष्य मानने का संघर्ष ही कर रहे है पर इस देश में वैश्या वृति को मान्यता 1923 में ही मिल गई थी ।     मेरी यह दिलचस्पी का विषय रहा है । हमने हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी की मदद से पानीपत में महिला यौन कर्मियों की पुनर्वास , एसटीडी/ एसटीआई ट्रीटमेंट , परामर्श , कॉन्डन के जरूरी इस्तेमाल के लिए लगातार तीन वर्षों तक कार्य किया है। पानीपत ज...

Good Bye Netherlands (Suhana Safar-39)

Image
फिर मिलेंगे नीदरलैंड !     आज नीदरलैंड में एक महीना 27 दिन रहने के बाद अपने अगले पड़ाव अमेरिका के लिए ✈️ फ्लाइट ली है । यह प्रवास अत्यंत अविस्मरणीय , ज्ञान वर्धक एवम प्रेरणादायक रहा । इन 57 दिनों में कोई भी तो ऐसा दिन नहीं रहा जिस दिन हम घर में रुके हो । वेद का मंत्र चरैवेति - चरैवेति के अनुसार हमारे पैरों में भी फिरकी बंधी थी । हमारे सुपुत्र उत्कर्ष राय इसके लिए अनंत आशीर्वाद एवम शुभकामनाओ का पात्र है जिन्होंने अपनी तमाम व्यवसायिक जिम्मेवारियों को पूरा करते हुए हमारे यात्रा प्लान को साकार किया ।    सबसे पहले मैं परमपिता परमात्मा का धन्यवाद करना चाहूंगा जिसकी असीम कृपा से यह यात्रा वजूद में आई । मैं अपनी माता सीता रानी और पिता सीता राम का भी पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें नमन करना चाहूंगा जिन्होंने खुद सदा अभाव के वैभव के जीवन को जीते हुए हमें उत्तम से उत्तम शिक्षा प्रदान की । मेरे माता - पिता दोनों ही सरल, सात्विक तथा धर्म निष्ठ व्यक्ति थे । उनका सम्पूर्ण जीवन सरल, निष्कपट और परोपकारी था । उन्होंने सदा हमें ऐसा ही जीवन जीने की प्रेरणा दी और इतने आशीर्वाद ...