विश्व शांति की पुरोधा दीदी निर्मला देशपांडे
*01 मई को 13 वीं पुण्यतिथि पर विशेष* 🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️ *बहन ,साथी और गुरु दीदी निर्मला देशपांडे* (राम मोहन राय) देश- विदेश के अपने प्रशंसकों, साथियों तथा अनुयायियों में 'दीदी' के नाम से प्रख्यात निर्मला देशपांडे का जन्म 17 अक्टूबर ,1929 को नागपुर (महाराष्ट्र) में प्रसिद्ध चिंतक ,मनीषी व राजनेता माता-पिता श्रीमती विमला बाई देशपांडे तथा श्री पुरुषोत्तम यशवंत देशपांडे के घर हुआ था। उनके पिता जहां इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सुशोभित रहे, वहीं स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत की संविधान सभा के सदस्य रहे। माता भी मध्य भारत प्रांत की सरकार में मंत्री पद पर आसीन रहीं। बाद में देशपांडे दंपत्ति ने राजनीति को सदा- सदा के लिए त्याग कर समाज सेवा तथा साहित्य सृजन का महत्वपूर्ण कार्य किया। परिवार में प्रारंभ से ही इतना खुलापन था कि कम्युनिस्ट नेता ई.वी.एस. नम्बदूरीपाद, श्रीपाद अमृत डांगे, समाजवादी नेता श्री राम मनोहर लोहिया,श्री अच्युत पटवर्धन, आर. एस. एस. के संस्थापक डॉ हेडगवार ,कांग्रेस नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू, पंडित रवि शंकर