Yes to Life , No to Death
*Yes to Life - No to Death* श्री सुंदरलाल जी बहुगुणा एवं उनकी स्वनामधन्या पत्नी श्रीमती विमला देवी जी से दिनांक 25 अक्टूबर, 2020 को उनके देहरादून स्थित आवास पर मिलना ऐसे अद्भुत अविस्मरणीय सौभाग्यशाली क्षणों को संजोना है, जो हमारी मधुर स्मृति में सदा अमिट रहेंगे। विश्व वंदनीय, राष्ट्र विभूति प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पद्म विभूषण श्री सुंदरलाल जी बहुगुणा अब लगभग 94 वर्ष के हो चुके हैं। आयु की वजह से बेशक वे धीमा सुनते हैं, यादाश्त भी बहुत अच्छी नहीं है, परंतु उनकी सक्रियता एवं सजीवता इन सब पर भारी है। उनकी पत्नी श्रीमती विमला देवी जी इन तमाम कमियों को एक सहयोगी, संगिनी एवं एक सुयोग्य सचिव के रूप में पूरा करती हैं। आनंद तो तब रहा जब हम देहरादून स्थित शास्त्री नगर में उनके मकान नंबर को ढूंढ रहे थे। गलियों में ढूंढना कुछ असुविधाजनक भी था। हमने उनके मकान नंबर को कंफर्म करने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो माताजी का जवाब था कि वे और बहुगुणा जी गली में बाहर आ रहे हैं और हम...