Letter to PM Mr Narender Modi for Gandhi Ashram Trust ,Noakhali
सेवा में *श्री नरेंद्र मोदी जी*, *प्रधानमंत्री, भारत सरकार* *नई दिल्ली* *विषय- बांग्लादेश की आपकी यात्रा के लिए बधाई तथा भविष्य में गांधी आश्रम ,जाएग, जिला नौआखली में पधारने के लिए प्रार्थना* 💐💐💐💐 श्रीमान जी गांधी ग्लोबल फैमिली आपकी सफल बांग्लादेश यात्रा के लिए आपको बधाई प्रेषित करती है। यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि आप जहां बांग्लादेश के राजनेताओं से मिले, वहीं ढाका के प्रसिद्ध काली मंदिर ढाकेश्वरी तथा मतुआ समाज के मंदिर में भी दर्शनार्थ गए। भारत और बांग्लादेश के बीच लंबे समय से चल रहे अनेक विवादों को हल करने में आपकी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना वाजेद के बीच जो सहमति तथा समझौते हुए वह न केवल ऐतिहासिक हैं, अपितु दोनों देशों के बीच नए रास्ते खोजने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। आदरणीय महोदय, पूरे विश्व में यदि किसी एक भारतीय की पहचान एवं छाप सभी धर्मों , समुदायो तथा व्यक्तियों के बीच में है, वह महात्मा गांधी का नाम है। आप स्वयं इस नाम को लेकर पूरे दुनिया में उनके विचारों को प्रचारित -प्रसारित करते हैं। गा...