Posts

Showing posts from March, 2021

Letter to PM Mr Narender Modi for Gandhi Ashram Trust ,Noakhali

Image
 सेवा में *श्री नरेंद्र मोदी जी*, *प्रधानमंत्री, भारत सरकार*  *नई दिल्ली*  *विषय- बांग्लादेश की आपकी यात्रा के लिए बधाई तथा भविष्य में गांधी आश्रम ,जाएग, जिला नौआखली में पधारने के लिए प्रार्थना* 💐💐💐💐  श्रीमान जी  गांधी ग्लोबल फैमिली आपकी सफल बांग्लादेश यात्रा के लिए आपको बधाई प्रेषित करती है। यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि आप जहां बांग्लादेश के राजनेताओं से मिले, वहीं ढाका के प्रसिद्ध काली मंदिर ढाकेश्वरी तथा मतुआ समाज के मंदिर में भी दर्शनार्थ गए। भारत और बांग्लादेश के बीच लंबे समय से चल रहे अनेक विवादों को हल करने में आपकी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना वाजेद के बीच जो सहमति तथा समझौते हुए वह न केवल ऐतिहासिक हैं, अपितु दोनों देशों के बीच नए रास्ते खोजने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।       आदरणीय महोदय, पूरे विश्व में यदि किसी एक भारतीय की पहचान एवं छाप सभी धर्मों , समुदायो तथा व्यक्तियों के बीच में है, वह महात्मा गांधी का नाम है। आप स्वयं इस नाम को लेकर पूरे दुनिया में उनके विचारों को प्रचारित -प्रसारित करते हैं।  गा...

पानीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संस्थापक ओ पी शर्मा

Image
  *अनन्त विकास का यात्री- ओ0 पी0 शर्मा*               एक साधारण व्यक्ति अपना लक्ष्य साधकर कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है ।इसका एक स्पष्ट प्रमाण गांव हथवाला, जिला पानीपत में एक निर्धन किसान परिवार में जन्मे बालक ओमप्रकाश के परिचय से मिलता है। घर में छोटी खेती थी, परंतु उस बालक का उद्देश्य बहुत ही विस्तृत था। गांव में प्राइमरी कक्षा तक पढ़कर वह पानीपत में उच्च शिक्षा के लिए आया। साधन बहुत ही कम थे। यहां आकर उसने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम किया, वही एक मंदिर में पूजा अर्चना का कर्मकांड करवा कर अपने निवास, भोजन तथा शिक्षा का खर्च तथा अन्य संसाधनों को जुटाने का काम किया करता। पर दिमाग में एक ललक थी। यह वह समय था जब बैंकिंग व्यवसाय को बहुत ही उच्च दृष्टि से देखा जाता था। परंतु वह यह भी समझता था कि बैंक में नौकरी पाना आसान नहीं है। पर उसकी जिद्द ने यह निश्चय कर लिया था कि वह अपना ही बैंक बनाएगा और उससे अनेक अपने जैसे युवाओं को रोजगार देने का काम करेगा।           पूंजी तो न के बराबर थी। कुछ स्थानीय लोगों ने बैंक का सदस्...

Founder of The Panipat Urban Cooperative Bank ltd

Image
  *अनन्त विकास का यात्री- ओ0 पी0 शर्मा*               एक साधारण व्यक्ति अपना लक्ष्य साधकर कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है ।इसका एक स्पष्ट प्रमाण गांव हथवाला, जिला पानीपत में एक निर्धन किसान परिवार में जन्मे बालक ओमप्रकाश के परिचय से मिलता है। घर में छोटी खेती थी, परंतु उस बालक का उद्देश्य बहुत ही विस्तृत था। गांव में प्राइमरी कक्षा तक पढ़कर वह पानीपत में उच्च शिक्षा के लिए आया। साधन बहुत ही कम थे। यहां आकर उसने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम किया, वही एक मंदिर में पूजा अर्चना का कर्मकांड करवा कर अपने निवास, भोजन तथा शिक्षा का खर्च तथा अन्य संसाधनों को जुटाने का काम किया करता। पर दिमाग में एक ललक थी। यह वह समय था जब बैंकिंग व्यवसाय को बहुत ही उच्च दृष्टि से देखा जाता था। परंतु वह यह भी समझता था कि बैंक में नौकरी पाना आसान नहीं है। पर उसकी जिद्द ने यह निश्चय कर लिया था कि वह अपना ही बैंक बनाएगा और उससे अनेक अपने जैसे युवाओं को रोजगार देने का काम करेगा।           पूंजी तो न के बराबर थी। कुछ स्थानीय लोगों ने बैंक का सदस्य...

Visit of Gurjeet Kaur in HOPE

Image
 शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की भांजी बहन गुरजीत कौर आज होप( हाली ओपन इंस्टीट्यूट फॉर पीस एंड एजुकेशन) में अपने अन्य सहयोगियों एवं साथियों के साथ पधारी। उन्होंने पूरे संस्थान का मुआयना किया तथा जानकारी हासिल की कि किस प्रकार वैकल्पिक शिक्षा का प्रयोग यहां हो रहा है। उन्हें यह यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि यहां कोई कक्षाएं नहीं है अपितु आयु के हिसाब से ग्रुप हैं जिन्हें राष्ट्रीय आजादी के आंदोलन तथा भारतीय संविधान के मूल्य के प्रति समर्पित शिक्षा जो ज्ञान एवं हुनर से संबंधित है को दिया जाता है ।उन्होंने निर्मला देशपांडे संग्रहालय तथा पुस्तकालय का भी अवलोकन किया।     प्रख्यात समाज सुधारक एवं शायर ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली पानीपती की स्मृति में बनाये गए इस संस्थान को भी उन्होंने खूब देखा तथा वे उस समय गदगद हो गई जब संस्थान की दो नन्ही बालिकाओं कहकशां एवं आज़मीं  ने  हाली पानीपती की नज्में ए मावों बहनों बेटीयों तथा फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़्म हम देखेंगे  का सस्वर गायन किया । नन्हे मूर्तिकार शिवम की प्रतिभा को देखकर वे अचंभित हो गयी । इस अवसर पर उनके साथ पधारे श्री इंद्र...

Long Live Bang Bandhu

Image
 Long live Bang Bandhu ( Courtesy The Saturday Free School, USA) On his 100th birthday, we celebrate Mujibur Rahman, the great revolutionary, and champion for the people of Bangladesh. Mujibur Rahman embodied the strivings of his people to control their own destiny, and by fighting for Bangladesh, defied the plans of imperialism in South Asia. After winning the freedom of Bangladesh, he joined the nations of Africa, Asia, and Latin America in the Non-Aligned movement, and stood for peace, disarmament, and development for the poor. As Fidel Castro said of Mujibur Rahman, "I have not seen the Himalayas. But I have seen Sheikh Mujib. In personality and in courage, this man is the Himalayas. I have thus had the experience of witnessing the Himalayas." His courage and unwillingness to compromise for the freedom of all people led to his brutal assassination, along with that of his family. We celebrate Mujibur Rahman for his contribution to the struggle of all of mankind for peace, ...

कोरोना निरोधक वैक्सीन

Image
 कोरोना निरोधक वैक्सीन के शोधकर्ताओं को लाखो सलाम !           💐💐💐💐💐💐💐💐  जिसकी पिछले एक वर्ष से उत्सुकता से इंतज़ार थी,उस कोरोना निरोधक वैक्सीन की पहली डोज़ कल मैने व मेरी पत्नी कृष्णा कांता ने एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भव में लगवाई । इस एक वर्ष के दौरान काफी दिक्कतों एवम दुखो का सामना करना पड़ा । मेरी सासु माँ मई में उदयपुर में गुजर गई पर उनकी बेटी और मैं उनकी अंतिम दर्शन के लिये न जा सके । मेरे अत्यंत प्रिय वैचारिक मित्र व सहयोगी डॉ शंकर लाल इस काल कलवित बीमारी के शिकार हुए और हमे छोड़ कर चले गए । हमारे मार्गदर्शक स्वामी अग्निवेश जी से उनके अंतिम समय मे बिल्कुल भी मिलने न जा सका । हमारे अमन-दोस्ती यात्रा के हरदम सहयोगी नवाब शुऐब मोहम्मद खान साहब का भी इंतकाल हो गया पर अफसोस के लिये न जा सके । और आखिरी हादसा तो घर मे ही हो गया । मेरे बड़े भाई मदन मोहन राना जी को भी इसी बीमारी ने लील लिया और बहुत ही अस्पृश्य भाव से हमने उन्हें विदाई दी । पर इस दौरान भी यही इंतज़ार बनी रही कि इसकी दवा कब आएगी ?      सोशल मीडिया की फेसबुक ...

आयुष्मान भव अस्पताल, पानीपत का आभार

Image
 आयुष्मान भव अस्पताल में कोविड-19 से लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम वैक्सीनेशन का कार्य सुयोग्य ढंग से प्रशिक्षित नर्स ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया । इसके शुभारंभ में वैक्सीन लगवाने वाले प्रमुखजन में वरिष्ठ एडवोकेट तथा सामाजिक कार्यकर्ता राम मोहन राय तथा उनकी पत्नी तथा जिला  कंज्यूमर कोर्ट की पूर्व सदस्य जज श्रीमती कृष्णा कांता तथा पानीपत के प्रमुख छायाकार श्री जगदीश  चांद ने  आयुष्मान भव अस्पताल के मुख्य निदेशक तथा मेडिकल यूनिवर्सिटी ,रोहतक के पूर्व उपकुलपति डॉ एस एस सांगवान , अस्पताल के निदेशक डॉ सुदीप सांगवान के निर्देशन व उपस्थित में डॉ तरसपाल, तथा श्रीमती रेणु चौधरी ,राहुल भोक्कर (वैक्सीनटर) ने लगाई ।         वैक्सीन लगवा कर  राम मोहन राय ने कहा कि यह वैक्सीन एक लंबे इंतजार के बाद है यह एक सुरक्षा  ही नही अपितु राष्ट्रीय धर्म का पालन भी है जो न केवल हमारे देश को स्वास्थ्य स्थिरता देगा वहीँ भय मुक्त भी बनाएगा ।       अस्पताल के निदेशक डॉ एस एस सांगवान ने कहा कि उनका इस संस्थान न...

होप में महिला दिवस

Image
 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 25, निर्मला देशपांडे संस्थान में स्थित होप् में आयोजित माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा आयोजित  कार्यक्रम समाजसेवी श्रीमती राज माटा की अध्यक्षता में हुआ।  उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व की महिलाएं एकजुट होकर इस दिवस को मनाती हैं। मगर आज भी हमारे देश के अधिकांश महिलाओं को पता ही नहीं है कि महिला दिवस क्या होता है, यह कब आता है और कब चला जाता है ।भारत में अधिकतर महिलाएं अपने घर परिवार में इतनी उलझी होती हैं कि उन्हें बाहरी दुनिया से कोई मतलब ही नहीं होता। इस स्थिति को बदलने का दायित्व भी महिलाओं को स्वयं उठाना होगा, तभी कुछ सार्थक परिणाम सामने आएंगे।         मेडिकल यूनिवर्सिटी रोहतक की पूर्व प्रोफेसर  एवं आयुष्मान भव अस्पताल  की निदेशिका  प्रोफेसर डॉ कृष्णा सांगवान ने कहा कि  सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि महिलाओं पर ही घर- परिवार की सभी जिम्मेदारियां होती हैं और वह अपने परिवार की तो पूरी जिम्मेदारियां अच्छे से निभाती हैं, पर अपने स्वास्थ्य के प्रति लाप...