हमारे पुत्र उत्कर्ष के विवाह परमंढा
हरियाणा की लोक परम्परा में "मन्ढा " सबसे प्रमुख वैवाहिक उत्सव है । इसका अर्थ है कि शादी से पहले नव युगल के लिए घर तैयार हो गया है आओ अब सब मिलकर इसकी छत को लगाए। छत यानी सरकंडो से बना छपरा । इससे पहले हल्दी- मेहंदी और अनेक तरह के उबटन दूल्हे को माँ, बहन,भुआ, भाभी व परिवार की अन्य महिलाएं लगाती है व मङ्गल गीत गा कर आशीष देती है।
मेरे सुपुत्र उत्कर्ष संग आकांक्षा के विवाह की शुरूआत में आज मढ़ा लगा है ,यानी विवाह की शुभारंभ । आप सभी की आशीष व शुभकामनाएं सादर अपेक्षित है ।
Comments
Post a Comment