Humble to receive Chaudhary Ranbir Singh Hooda National Integration, Peace and Communal Harmony Award 2021-22(a citation, a momento,a shawl and a cash prize of Rs 51,000) from Ch Bhupender Singh Hooda 【ex Chief Minister, Haryana】and Shri Dipender Singh Hooda【Member Parliament】 in a function at Rohtak to commemorate Constitution Day/ 107th Birth Anniversary of Ch Ranbir Singh member of Constituent Assembly and former member of Lok Sabha ,Rajya Sabha, assemblies of United Punjab and after that Punjab and Haryana. The all award amount ll be given to the school of street children run by Nirmala Deshpande Sansthan, Panipat.

 


भारतीय संविधान की 72 वीं जयंती के अवसर पर संविधान के सदस्य एवं स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा राष्ट्रीय शांति एवं सद्भावना अवार्ड 2021 इस बार गांधी ग्लोबल फैमिली एवं निर्मला देशपांडे संस्थान के महासचिव श्री राम मोहन राय एडवोकेट को मिला है। रोहतक में एक भव्य समारोह में पुरस्कार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल एवं नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया।

          इस सम्मान से सम्मानित होने वाले प्रमुख लोगों में श्रीलंका के 

आर्यरत्ने, बांग्लादेश की गांधीवादी झरना धारा   चौधरी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ शिव सागर राम गुलाम है। यह सम्मान उन विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जो अपने जीवन काल में विश्व शांति ,राष्ट्रीय एकता व सद्भाव के लिए निरंतर कार्य करते रहते हैं। स्मरण रहे कि श्री राम मोहन राय ने प्रसिद्ध गांधीवादी निर्मला देशपांडे, अरूणा आसफ अली, स्वामी अग्निवेश, डॉ एस. एन. सुब्बाराव के सानिध्य में न  केवल विदेशों में जाकर गांधी विचार का प्रचार- प्रसार किया, वहीं भारत में भी शांति एवं सद्भाव के लिए निरंतर कार्य किए हैं। कश्मीर के अशांत क्षेत्रों, बिहार, झारखंड एवं दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी श्री राम मोहन राय ने शांति स्थापना के लिए कार्य किया है। वर्तमान में वे गांधी ग्लोबल फैमिली के राष्ट्रीय महासचिव है। जिसके अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद है। श्री राम मोहन राय ने अपने नगर पानीपत में भी माता सीता रानी सेवा संस्था तथा हाली पानीपती ट्रस्ट का संयोजन किया है तथा इन संगठनों ने पानीपत में सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरण का कार्य किया है। माता सीता रानी सेवा संस्था ने अनेक टूटे परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया, वही हाली पानीपती    ट्रस्ट ने हाली मेले आयोजित कर विश्व प्रसिद्ध समाज सुधारक एवं शायर ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली के विचारों को प्रचारित- प्रसारित करने का कार्य किया है। यह संस्थान वर्तमान में हाली अपना स्कूल के माध्यम से महात्मा गांधी की नई तालीम का प्रयोग करते हुए उपेक्षित बच्चों की शिक्षा का कार्य कर रहा है।













Comments

  1. हार्दिक बधाई ।
    भविष्य में भी , इसी तरह कामयाब होते रहे । इसी आशा के साथ पुनः बधाई ।
    - बीजेन्द्र जैमिनी
    पानीपत - हरियाणा

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर