विश्व आर्य समाज

*विश्व आर्य समाज* (Nityanootan Broadcast Service) आज का दिन आर्य समाज के इतिहास में संक्रमण का युग रहा ,जब पूरे देश के गणमान्य कार्यकर्ता प्रसिद्ध आर्य सन्यासी ,मानवाधिकार कार्यकर्ता तथा वैदिक विचारक स्वामी अग्निवेश जी के आह्वान पर जंतर मंतर रोड स्थित केरल भवन में एकत्रित हुए तथा उन्होंने प्रसिद्ध पत्रकार व मनीषी डॉ वेद प्रताप वैदिक की अध्यक्षता में पूरे दिन चली संगोष्ठी में यह निश्चय किया कि वे विश्व आर्य समाज का निर्माण करेंगे तथा एक नई विश्व व्यवस्था के निर्माण के लिये कार्य करेंगे । संगोष्ठी की खूबसूरती इसमे रही कि इसमें भारत के हर हिस्से से वे प्रतिनिधि थे जो आर्य समाज के आंदोलन को इसके संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के विचार दर्शन के अनुकूल इसे आगे ले जाना चाहते थे । स्वामी अग्निवेश ने अपने मुख्य वक्तव्य में अपने संघर्षमय जीवन का सजीव चित्रण करते हुए वर्तमान स्थिति में विश्व आर्य समाज की प्रासंगिकता विषय पर अपने विचार रखे ,ततपश्चात स्वामी वेदात्मवेश (महाराष्ट्र), आर्य कुमार (ओड़िसा), निर्मल कुमार शर्मा, मनोहर मानव(बिहार), श्रीमती पद...