बापू की खोज में - Osterhem, Zutermeer, Netherlands.
बापू की खोज में (Oetarhem, Zutrmeer, Netherlands) मेरे प्रिय मित्र श्री राशिद ज़मील (एडवोकेट, सहारनपुर) की सुपुत्री फराह और उनके दामाद मेराज साहब, जो कि ओतरहेम में रहते हैं, ने आज हमें दोपहर के खाने पर अपने घर पर प्रेम पूर्वक निमन्त्रण दिया. बहुत ही लजीज शाकाहारी भोजन उन्होने हमारे लिए तैयार कर परोसा. खाने के बाद गपशप होने लगी और इसी बीच मेराज साहब ने कहा कि वे हमें हमारी बेहद पसन्दीदा जगह पर ले जाना चाहते है. मेजबान के कहने पर हम उनके साथ हो लिए. उनके घर से महज एक किलोमीटर दूर एक ऐसी जगह थी जिसकी भारत से दस हजार किलोमीटर दूर इस उपनगर में होना अकल्पनीय था. Oetarhem शहर Zoetrmeer नगर का उपनगर है. ZOETRMEER का अर्थ है मीठे पानी का जलाशय और इसी पर बना है Oetarhem. नीदरलैंड्स की कुल एक करोड़ सत्तर लाख आबादी में मात्र 40 -50 हज़ार ही भारतीय है जबकि इनके अतिरिक्त दो लाख सूरीनामी भारतीय हैं. परंतु देखने में आया है कि गैर भारतीयों में बापू के प्रति असीम श्रद्धा और प्यार है. देश विदेश में मुझे घूमने, पढ़ने और समझने का अवसर मिला है और हर ...