Posts

Showing posts from January, 2022

Gandhi and Bhagat Singh

 Inner Voice *Nityanootan Broadcast Service* *स0 भगत सिंह और महात्मा गांधी*  शहीद ए आज़म स0 भगत सिंह के 112वे जन्म दिवस पर महात्मा गांधी का स्मरण बेशक कुछ लोग अप्रासंगिक माने पर मेरी दृष्टि से यह सर्वथा उचित है । बापू का 150 वां  जन्म जयंती वर्ष आगामी 2 अकटुबर को प्रारम्भ होने जा रहा है ,इस पूरे वर्ष में महात्मा गांधी व उनकी स्वनाम धन्या पत्नी कस्तूरबा की याद में अनेक कार्यक्रम, आयोजन व प्रवित्तियों को सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर किया जाएगा । यह भी एक अजब संयोग ही है कि गांधी जयंती से ठीक चार दिन पहले ,28 सितम्बर को स0 भगत सिंह की जयंती पड़ रही है । सर्व विदित है कि स0 भगत सिंह एक क्रांतिकारी थे तथा वे रुस में हुई समाजवादी क्रांति व मार्क्सवाद से प्रभावित थे ,जबकि गांधी जी एक कठोर अहिंसावादी तथा आस्तिक । 'अभूतपूर्व अहिंसक महात्मा गांधी और क्रांतिकारी शहीद ए आज़म' भगत सिंह के सिद्धांतों में मतभेद होना स्वाभाविक है । वे दो समानांतर रेखाओं की तरह थे , जो आपस मे नही मिल सकते थे पर वे एक दूसरे से दूर भी नही रह सकते थे ,और न थे ।'  गांधी की अहिंसा -सत्य, प्रेम और करुणा पर आधारित थी

आर्य समाज और मेरी मां

Image
*मां की गोद मे* (*आर्य समाज*) गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ,आर्य समाज, खैल बाजार ,पानीपत के प्रबंधन ने दिवस  समारोह  में  मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया । यह मेरे अति हर्ष का विषय था । इस समाज से मेरा विगत अनेक दशकों से सम्बन्ध है । मेरी स्व0 माता सीता रानी सैनी ,इस समाज  के संस्थापको में से एक थी । उनका कहना था कि मैं उस समय गर्भ में था जब इसकी शुरुआत हुई थी । यदि इस रूप में माने तो मेरे जन्म से भी पूर्व इस संस्था से मेरे ताल्लुक़ात है । यह आर्य समाज मेरे घर से कुल 2 किलोमीटर की दूरी पर है  ऊँचाई - नीचाई को तय करते गए टेडी -मेढ़ी गलियों को  पार करके । मेरी माता मुझे इन्ही गलियों से लेजाया करती और मैं 3-4 साल का बच्चा कभी उनकी उंगली पकड़ कर तो कभी उनके पीछे भागते -दौड़ते हुए यहाँ पहुचता था । रास्ते मे हलवाई हट्टा भी आता था ,जहाँ हलवाइयों की दुकानों पर सजी मिठाइयां , समोसे व गोलगप्पे मुझे लुभाते थे ।जब भी हम यहां से गुजरते तो मैं मां से जिद करता कि वे मुझे कुछ दिलवाए , कभी वह कुछ दिलवा भी देती कभी मुझे सबक सिखाने के लिये मना भी करती । मैं जमीन पर लेट जाता पर वह चलती जाती और

kairana Report

Image
कैराना का सच और हमारी कार्ययोजना                                हरियाणा के साथ लगे उत्तर प्रदेश में मुस्लिम बहुल कस्बे कैराना के सांसद श्री हुकुम सिंह द्वारा 347 लोगों की लिस्ट ने न केवल उत्तरप्रदेश अपितु देश की राजनीती में एक हलचल पैदा कर दी है जिसमे उन्होंने हिन्दुओ  द्वारा मुस्लिमो के भय से कैराना से पलायन की बात कही थी । यद्यपि श्री हुकुम  सिंह ने पिछले दो दिनों में दो बार अपनी उपरोक्त बात से' यू टर्न' लिया है फिर भी  उनकी असली बात क्या है उसके अलग -२अर्थ मीडिया ,राजनितिक दल व जनता लगा रही है ।  उनकी इस बात को इन  सन्दर्भों में  भी देखना होगा कि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव है  तथा उसी की पूर्व तैयारी में बीजेपी की   इलाहबाद में हुई राष्ट्रिय कार्यकारणी की बैठक में  इस मुद्दे को नफे नुकसान से  तोल  कर इसे अपने चुनावी मुद्दों में जोड़ा गया ।  साधारण जनता व् राजनीतिक  क्षेत्रो में भी इसे सहज व सरलता से नही लिया गया  क्योकि विगत लोकसभा चुनाव में साम्प्रदायिक तत्वों द्वारा मुज्ज़फरनगर में पैदा किए गए तनाव व हिंसा ने लोकसभा चुनाव में जनता को सब्जबाग दिखा

Aaghaz e Dosti

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4894842140558828&id=100000992722658

नेता जी सुभाष

Image
सुभाष जयंती* (Nityanootan Broadcast Service) *नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जन्म जयंती ऐसे समय मे है जब उनकी आज़ादी के सपनों को चुनौती है । वे इंडियन नेशनल कांग्रेस के अग्रणी नेता रहे । दो बार उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे । आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक कमांडर इन चीफ रहे और अपने अंतिम दिनों में उन्होंने अपने स्वप्नों के भारत की तस्वीर को वैचारिक रूप देते हुए एक राजनीतिक पार्टी फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना की* ।     *वे एक  समर्पित राष्ट्रभक्त युवक रहे । उनके पिता श्री जानकी दास बोस चाहते थे कि वे एक श्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बन सरकार की सेवा करें । अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करते हुए उन्होंने इंडियन सिविल सर्विसेज की परीक्षा भी दी और उस इम्तहान में टॉपर भी रहे । परीक्षा परिणाम को अपनी उपलब्धि मानते हुए ,उन्होंने अपने पिता को ही समर्पित करते हुए अपना इस्तीफा साथ ही भेज दिया , क्योकि वे शासन सेवा न करके देश सेवा करना चाहते थे । अपने पिता को लिखा पत्र उनकी आंकाक्षाओं का स्पष्ट द्योतक है ,जिसे हर महत्वाकांक्षी नौजवान को पढ़ना चाहिए* ।       *स0 भगत सिंह ने राष्ट्रीय आज़ादी के परिपे

My Jammu Tour 2019

Image
*आशा की किरण* गांधी ग्लोबल फैमिली के उपाध्यक्ष पदमश्री डॉ एस पी वर्मा जी के आग्रह पर मुझे ,बा- बापू 150 की तैयारियों को सीखने -समझने के लिये दो दिन दि0 22-23 जनवरी ,2019 को जम्मू जाने का अवसर मिला । इन दोनों दिन बेशक मुझे जम्मू में ही ठहरने थे, परन्तु  यह श्री वर्मा जी के प्रबंधन का ही कमाल था कि इस दौरान पूरी रियासत के हर हिस्से से, गांधी ग्लोबल फैमिली  के कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों के अग्रणी लोग मुझे मिलने आये । जब मैं  अल सुबह जम्मू पहुंचा तो बेहद बारिश हो रही थी और यहाँ पहुचते ही मोबाइल के प्रीपेड होने की वजह से उसने काम करना बंद कर दिया था पर इसके बावजूद भी हमारे मेजबान अनेक साथियों के साथ हमे लिवाने के लिये आये । हमारा ठिकाना उनका  कच्ची छोनी में वही पुराना घर था जो विगत 30 वर्षों से अधिक अरसे से देश भर से आये कार्यकर्ताओं का ठिकाना रहा है । मेरी पुरानी यादें तरो -ताजा हो गयी जब हम इसी घर मे स्व0  दीदी निर्मला देशपाण्डे जी के साथ एक  गांधी शांति मिशन में कश्मीर जाने के लिये आये थे । आंखों के सामने वह मंजर भी ताजा हो गया जब स्व0 दीदी के आह्वान पर पूरे देश

World Hindi Day ki mubarak

वर्ल्ड हिंदी दिवस की मुबारक!       अनेक लोगों का आग्रह रहता है कि हमें बोलचाल , व्यवहार तथा व्यवसाय में हिंदी का ही प्रयोग करना चाहिए । कई तो ऐसे देखे जिनके यदि विवाह आदि में भी किसी अन्य भाषा का कार्ड आ जाए तो वे शामिल नही होते । दस्तखत (दस्तक) तो हिंदी में ही होने चाहिए ऐसा उनका मानना है । जबकि हमने पाया है कि वे केशों को बाल, नासिका को नाक, कर्ण को कान, वस्त्रों को कपड़े सहित रोजमर्रा के इस्तेमाल में लगभग 80 प्रतिशत शब्द गैर हिंदी के ही बोलते हैं ।     हिंदी की विशेषता ही यह है कि यह  संस्कृत,  फ़ारसी-अरबी औऱ अंग्रेज़ी के अनेक शब्दों को बहुत ही खुलापन में अपने मे समाए है।   हमारे अनेक प्रांतों में प्रयोग उर्दू, पंजाबी, मराठी, गुजराती की लिपि बेशक अलग है पर वे हैं हिंदी ही ।      अनेक बार मुझे पाकिस्तान जाने का भी मौका मिला । जब वहां मैं बातचीत करता तो लोग कहते कि आप उर्दू ही बोलते है ,हिंदी क्यो नही ? अब मैं उन्हें कैसे समझाऊं कि यही तो हमारी हिंदी है ।      सन्त विनोबा जी बहुभाषी थे । उनका आग्रह था कि हम हिंदुस्तानी देश की सभी भाषाएं सींखे । इसके लिए उनका सूत्र था कि नागरी लिपि से अन्

Roshan Ali Shah

Image
ईद मुबारक-1, nityanootan.com 16.06.2017 💐💐💐💐 हर बार की तरह इस बार की ईद भी खुशनुमा यादगार रही । पर एक अफसोस रहा पिछले 40 -50 सालों से रमज़ान के दिनों में एक रोज़ा इफ्तारी , हमारे शहर पानीपत की दरगाह रोशन अली शाह के खादिम जनाब अताउल्ला साहब जब तक खुद ज़िंदा रहे तब तक वे स्वयं व उनके इंतकाल के बाद उनके परिवार के लोग , हमारे घर पर इफ्तारी करते थे , इस बार मेरी पत्नी के अपने मायके उदयपुर में जाने की वजह से न हो सकी ।  मरहूम जनाब मोहम्मद  अताउल्ला साबरी साहब मेरे वालिद स्व0 मास्टर सीता राम सैनी के बहुत ही नजदीकी दोस्त थे । उनकी मुलाकात मेरे पिता से साल 1964 में हुई थी जब वे काम के सिलसिले में कश्मीर से पानीपत आये थे । वे एक बहुत ही हुनरमंद कारीगर थे । शॉल , खेस और कम्बल बुनने में उनका कोई सानी नही था और इसके साथ -२ वे इस्लाम के खूब जानकर तथा रूहानियत के ऊंचे पायदान पर थे ।वर्ष 1965 में भारत -पाकिस्तान के बीच पहली जंग लड़ी गयी । हर शहर में ब्लैक आउट होता था ,लोग बम गिरने पर क्या क्या बचाव हो इस का भी प्रबन्ध करते थे । जंग तो दो मुल्क़ों की बीच थी परन्तु हिंदुस्तानी मुसलमानों को भी

सईदा आपा

Image
ईद मुबारक -3 nityanootan.com "सईदा आपा" ईद के दिन सईदा आपा के जामिया मिलिया ,दिल्ली स्थित घर जाकर उन्हें मुबारकबाद देकर आशीर्वाद लेने का सिलसिला पिछले 20 साल से बदस्तूर है । इस दौरान ,भारत सरकार के भिन्न -२ आयोगों की सदस्य रह कर उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये उनके काम सदा स्मरणीय रहेंगे ,वहीं वंचित महिलाओ के अधिकार की वे सदैव प्रवक्ता रही । मुस्लिम महिलाओं की मूक आवाज की वे वाणी बनी ,तथा  अन्याय तथा अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की योद्धा । योजना आयोग का नाम आज नीति आयोग रखो या कुछ और पर यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि उनके इस के सदस्य रहते योजनाओ का लाभ अंतिम जन तक पहुचने का बेहतर काम हुआ । महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना तथा ऐसे  अनेक ठोस काम उनके ही कार्यकाल में हुए । देश में वे उन कुछ गिनी चुनी महिलाओ में है जिनका सम्मान हर राजनीतिक दल , सामाजिक संस्थाओं व सामान्य जन में उच्चतम शिखर पर है । देश - विदेश में प्राप्त उच्च शिक्षा , ख्याति प्राप्त अनेक अंतराष्ट्रीय संस्थानों एवम विश्वविद्या

Ghulam Nabi Azad

Image
ईद मुबारक -2 nityanootan.com गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष , पूर्व केंद्रीय मंत्री  एवम जम्मू -कश्मीर के  मुख्यमंत्री जनाब ग़ुलाम नबी आजाद से पिछले कई वर्षों से ईद मिलन पर उनके दौलतखाने पर जाकर मुबारक देने  का अवसर मिलता है  जिसे इस बार भी जारी रखा गया । GGF के उपाध्यक्ष  पदमश्री श्री एस पी वर्मा के प्रयासों से एक मीटिंग जम्मू -कश्मीर हाउस ,कौटिल्य मार्ग ,दिल्ली में रखी गयी ताकि सभी लोग वहां इकठ्ठे हो और वहाँ से मिल कर आज़ाद साहब के निवास पर जाए । जे एंड के हाउस में  मीटिंग  सर्व श्री स्वामी अग्निवेश , लक्ष्मी दास , रमेश चंद शर्मा ,रजनीश कुमार के अध्यक्षमण्डल की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसमे अशोक कपूर , संजय राय , मोहम्मद शोएब ,प्रवेश त्यागी , शाम लाल भगत आदि ने विचार व्यक्त किये वही दो बच्चों आयान व ज़ेबा ने "जय जगत ' गीत गाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया । सभी ने परस्पर ईद मुबारक दी और फिर सब गाड़ियों के एक काफिले में साउथ एवेन्यू लेन में स्थित आज़ाद साहब के घर की तरफ रवाना हुए । घर पर उन्हें ईद मुबारक करने के लिये  पहले से ही काफी लोग मौजूद थे ।  आज़ाद साहब के लिये यह ईद

Sardar Kultar Singh

Image
स0 कुलतार सिंह-भगत सिंह के भाई 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐सहारनपुर में तीन साल (1977-80)कैसे बीत गए इसका पता ही नही चला ।परन्तु अपने को समझने ,सिखने व पढ़ने का सबसे ज्यादा मौका यही मिला । बेहतरीन दोस्त मिले वहीँ तजुर्बेकार बुज़ुर्गो का भी सानिध्य मिला । शहीद  ए  आज़म स0 भगत सिंह के छोटे भाई स0 कुलतार सिंह ,गांधीवादी स्वतन्त्रता सेनानी श्री प्रेमनाथ गर्ग व उनके छोटे भाई श्रीं मनमोहन नाथ , कम्युनिस्ट नेता श्री राजकुमार वोहरा ,राव मुख्त्यार अली खान,जामिया मिलिया के पूर्व प्रो0 मो0 आकिल          ,कांग्रेसी नेता राम किशोर वैश्य ,लोकबन्धु राजनारायण के साथी श्री महेंद्र भल्ला ,एडवोकेट श्री  जमील अहमद व श्री बसंत सिंह । ये सभी वे व्यक्तित्व रहे जिनकी सरपरस्ती में सहारनपुर में कभी कोई दिक्कत नही आई । हर एक के साथ मेरे प्रेरक संस्मरण है जो  सदा मार्गदर्शन करते है ।      स0 कुलतार सिंह एक निहायत ही सरल व विनम्र व्यक्ति रहे । 'न कोई बैरी न कोई बेगाना' इस सिद्धान्त पर पुरे खरे उतरते इंसान । किसी भी प्रकार का कोई गुमान रत्ती भर का भी नही । स0 भगत सिंह के छोटे भाई होने का इत